Coronavirus (Covid-19): पाकिस्तान के बजट का 6 गुना है भारत का 20000000000000 का आर्थिक पैकेज

Coronavirus (Covid-19): प्रधानमंत्री ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने इस राहत पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज नाम दिया है.

Coronavirus (Covid-19): प्रधानमंत्री ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने इस राहत पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज नाम दिया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
rupee

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) की वजह से पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को फिर से वापस मजबूती देने के लिए भारतीय इतिहास के अबतक के सबसे आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी. पीएम मोदी ने इस राहत पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज नाम दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): दुनिया के बड़े प्रोत्साहन पैकजों में से एक है भारत का आर्थिक पैकेज, यहां पढ़ें बड़ी बातें

जीडीपी के 10 फीसदी के बराबार होगा राहत पैकेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 20 लाख करोड़ रुपये का यह पैकेज देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के करीब 10 फीसदी के बराबर होगा. 20 लाख करोड़ रुपये में कुल 10 शून्य होते हैं यानि 20000000000000 रुपये हैं. इस लिहाज से यह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे देशों द्वारा घोषित बड़े पैकेजों में शुमार हो गया है. अमेरिका ने जीडीपी के 13 प्रतिशत के बराबर का बड़ा पैकेज घोषित किया वहीं जापान सरकार ने जीडीपी के 21 प्रतिशत से अधिक बड़े पैकेज की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आर्थिक पैकेज को लेकर दिया अटपटा बयान, कहा यह तो 4 2020 है

पाकिस्तान के बजट से 6 गुना अधिक है भारत का राहत पैकेज
आंकड़ों के मुताबिक भारत के द्वारा जारी किए गए राहत पैकेज की तुलना पाकिस्तान से करें तो बेहद चौंकाने वाले आंकड़े निकलकर सामने आते हैं. बता दें कि वर्ष 2019 में पाकिस्तान की सरकार ने 7022 बिलियन पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया था, जो कि भारतीय रुपये में 3.30 लाख करोड़ रुपये के आस-पास बैठता है. इस तरह से भारत का राहत पैकेज पाकिस्तान के बजट से करीब 6 गुना अधिक है.

यह भी पढ़ें: पी चिदंबरम का बयान, कल PM मोदी ने दिया खाली पन्ना, एक-एक पैसे पर रखेंगे नजर

बता दें कि मौजूदा समय में भारत की अर्थव्यवस्था कुल 200 लाख करोड़ रुपये की है. नरेंद्र मोदी ने जीडीपी के 10 फीसदी यानि करीब 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया था. भारत ने 2020-21 के लिए बजट में करीब 30 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया था. भारत का राहत पैकेज देश के रक्षा बजट से भी करीब 6 गुना अधिक है. 2019-20 में भारत का रक्षा बजट 3,05,296 करोड़ रुपये था. वहीं स्वास्थ्य बजट की बात करें तो 2020-21 के लिए सरकार ने 69 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था. स्वास्थ्य बजट से राहत पैकेज की रकब करीब 30 गुना अधिक है.

Narendra Modi covid-19 imran-khan coronavirus Coronavirus Lockdown Economic Relief Package Stimulus Package Economic Stimulus Package Covid Relief Package Pakistan Budget
      
Advertisment