Apple Card Savings Accounts में 4.15 फीसदी ब्याज दर; जानें-अन्य खासियत

Apple Unveils Apple Card Savings Accounts : एप्पल कंपनी ने फाइनेंशियल मार्केट में कदम रख दिया है और बैंकिंग सेवा देने की शुरुआत कर दी है. एप्पल ने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप के साथ मिलकर अपने वॉलेट यूजर्स के लिए बचत खाता खोलने की सुविधा दे दी है. खास बात ये है कि एप्पल बैंक के सेविंग्स अकाउंट्स पर मिलने वाली ब्याज दर...

Apple Unveils Apple Card Savings Accounts : एप्पल कंपनी ने फाइनेंशियल मार्केट में कदम रख दिया है और बैंकिंग सेवा देने की शुरुआत कर दी है. एप्पल ने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप के साथ मिलकर अपने वॉलेट यूजर्स के लिए बचत खाता खोलने की सुविधा दे दी है. खास बात ये है कि एप्पल बैंक के सेविंग्स अकाउंट्स पर मिलने वाली ब्याज दर...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Apple Card Savings Accounts

Apple Card Savings Accounts( Photo Credit : File)

Apple Unveils Apple Card Savings Accounts : एप्पल कंपनी ने फाइनेंशियल मार्केट में कदम रख दिया है और बैंकिंग सेवा देने की शुरुआत कर दी है. एप्पल ने गोल्डमैन सैक्स ग्रुप के साथ मिलकर अपने वॉलेट यूजर्स के लिए बचत खाता खोलने की सुविधा दे दी है. खास बात ये है कि एप्पल बैंक के सेविंग्स अकाउंट्स पर मिलने वाली ब्याज दर अमेरिका के राष्ट्रीय औसत का 10 गुना ज्यादा है. एप्पल ने अपनी बैंकिंग सुविधा से जुड़ने वाले ग्राहकों को 4.15 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करने की बात कही है. यही नहीं, इसके लिए कोई यूजर्स से कोई फीस भी नहीं ली जाएगी.

Advertisment

एप्पल वॉलेट के जरिए सेटअप कर सकेंगे अकाउंट्स

एप्पल कार्ड सेविंग्स अकाउंट्स में मिनिमम डिपोजिट की कोई लिमिट नहीं है. इसे एप्पल वॉलेज के जरिए एक्टिवेट किया जा सकता है. हालांकि एपल बैंक की सुविधा अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. वैसे, अमेरिका में एप्पल कंपनी फाइनेंस मार्केट में पहले से थी. वो बाय नाऊ-पे लेटर की सुविधा दे रही थी. एप्पल बैंक से यूजर्स छोटे-मोटे लोन भी ले सकते हैं. खास बात ये है कि अमेरिका के 85 फीसदी रिटेल स्टोर पर एप्पल पे के जरिए खरीदारी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें : Apple Store in India: भारत में खुला एप्पल का स्टोर, खुद CEO Tim Cook ने किया उद्घाटन

भारत में खुला एप्पल का पहला ऑफलाइन स्टोर

भारत में एप्पल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपना पहला स्टोर खोल दिया है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने खुद एप्पल स्टोर का गेट खोलकर ग्राहकों का स्वागत किया. इसके अलावा कंपनी 20 अप्रैल से दिल्ली में अपना दूसरा स्टोर शुरू करने जा रही है. ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि एप्पल कंपनी जल्द ही किसी भारतीय बैंक के साथ मिलकर भारत के ग्राहकों के लिए भी बैंकिंग सेवा शुरू कर सकता है.

HIGHLIGHTS

  • एप्पल ने शुरू की एप्पल कार्ड सेविंग्स अकाउंट्स की सेवा
  • सेविंग्स अकाउंट्स पर 4.15 फीसदी मिलेगा ब्याज
  • भारत में भी कुछ समय बाद शुरू हो सकती है सेवा
Interest Rate apple Apple Unveils Apple Card Savings Accounts Apple Card Savings Accounts एप्पल पे सेविंग अकाउंट एप्पल कार्ड Savings Accounts
      
Advertisment