दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में हुई अडानी की एंट्री, वॉरेन बफेट को छोड़ा पीछे

इसी कड़ी में अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स (Forbes) की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
adaani

लोगों की लिस्ट में हुई अडानी की एंट्री( Photo Credit : siasat.com)

यूं तो दुनिया में कई लोग हैं जो अमीर के लिस्ट में शामिल होते हैं. इसी कड़ी में अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स (Forbes) की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी की कुल नेट वर्थ (Gautam Adani Net Worth) 123.1 अरब डॉलर है. इस आकड़ें में उन्होंने Berkshire Hathaway के वॉरेन बफेट (Warren Buffett) को पीछे छोड़ दिया है.  अब बफेट 121.7 अरब डॉलर की कुल अनुमानित नेट वर्थ (Warren Buffett Net Worth) के साथ छठे स्थान पर हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ें- खुशखबरीः ग्राहकों की हो गई बल्ले- बल्ले, इतने रुपये सस्ता हो गया Gold

लिस्ट की बता करें तो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स की लिस्ट (Forbes World's Real-Time Billionaires) में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी आठवें स्थान पर हैं. ख़ास बात यह है कि दुनिया के 10 सबसे रईस लोगों में दो भारतीय हैं.  अंबानी की कुल नेट वर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 103.70 अरब डॉलर बताई गई है.   

आज कल के विवादों में घिरे Tesla और SpaceX के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.  उनकी कुल नेटवर्थ 269.70 अरब डॉलर आंकी गई है. जेफ बेजोस 170.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं.फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट और उनके परिवार की कुल संपत्ति 166.8 अरब डॉलर आंकी गई है और दुनिया के सबसे रईस लोगों की फोर्ब्स की लिस्ट में बिल गेट्स (Bill Gates) चौथे स्थान पर हैं. जानकरों के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 130.2 अरब डॉलर आंकी गई है. 

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: फैमिली पेंशन के बदले नियम, मिलेगा ज्यादा पैसा

Source : News Nation Bureau

adani adani group business adani net worth gautam adani net worth gautam adani vs mukesh ambani gautam adaani networth
      
Advertisment