रसोई पर महंगाई की मार! दिल्ली में 1 महीने में 44 प्रतिशत बढ़े टमाटर के दाम

Tomato Price Hike In Delhi: ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में टमाटर की कीमत पिछले महीने 16 मई को 32 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि बीते बुधवार को यही कीमत 46 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दर्ज हुई है

Tomato Price Hike In Delhi: ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में टमाटर की कीमत पिछले महीने 16 मई को 32 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि बीते बुधवार को यही कीमत 46 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दर्ज हुई है

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Tomato Price Hike In Delhi

Tomato Price Hike In Delhi( Photo Credit : NewsNation)

Tomato Price Hike In Delhi: आम आदमी की रसोई पर अब टमाटर की कीमतों ने डाका डालना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली की ही बात करें तो पिछले 1 महीने में ही टमाटर की कीमतों में 44 फीसदी का इजाफा हो गया है. यही नहीं देश के बड़े शहरों में टमाटर की कीमत में औसत उछाल 27 फीसदी रहा. उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े बताते हैं कि राजधानी दिल्ली में टमाटर की नई कीमत उछाल के बाद 46 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, टमाटर की बढ़ती कीमतों का सिलसिला शुरुआती जून से ही शुरू हो गया था. 

Advertisment

इतना हाई हुआ टमाटर का पारा
ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में टमाटर की कीमत पिछले महीने 16 मई को 32 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि बीते बुधवार को यही कीमत 46 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ दर्ज हुई है. दिल्ली एनसीआर में टमाटर की कीमतें इससे ज्यादा ही बनी हुई हैं. न्यूज एजेंसी के अनुसार मदर डेयरी स्टोर में टमाटर का भाव 62 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि सब्जी मंडी में विक्रेता टमाटर के लिए 60 रुपये वसूल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः 5G का सरोकार! अगले महीने नीलामी, 1GB डेटा पहले के मुकाबले होगा सस्ता

इन वजहों से है कीमतों में बढ़ोतरी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौसम की मार की वजह से इस बार दक्षिण भारत में फसलें प्रभावित हुई हैं. इस बार गर्मी की दस्तक पहले के मुकाबले जल्दी हुई. जिसकी वजह से टमाटर की कीमतों में उछाल रहा. वहीं दक्षिण भारत को उत्तर भारत से सप्लाई होने के कारण दिल्ली में आपूर्ति से इसका असर आया है. कारोबारियों का कहना है कि टमाटर की कीमत में फिलहाल कोई राहत के आसार नहीं हैं. 10 से 15 दिन में स्थिति कुछ बेहतर होने की उम्मीद रहेगी.

HIGHLIGHTS

  • राजधानी दिल्ली में 1 महीने में आया 44 फीसदी का उछाल
  • दूसरे बड़े शहरों में औसत कीमत में 27 फीसदी का रहा उछाल
  • दक्षिण भारत में टमाटर की फसलों को झेलनी पड़ी मौसम की मार
Latest Tomato Price tomato price hike Latest Tomato News Tomato Rate Tomato is expensive Tomato Rate in delhi Tomato Rates Update
Advertisment