5G का सरोकार! अगले महीने नीलामी, 1GB डेटा पहले के मुकाबले होगा सस्ता

5G Rollout In India: देश की केंद्र सरकार ने अगले 20 सालों के लिए 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दी है. इसी के साथ दूरसंचार मंत्रालय का कहना है कि नीलामी के 1 साल के अंदर ही 5G सेवा शुरू हो जाएगी.

5G Rollout In India: देश की केंद्र सरकार ने अगले 20 सालों के लिए 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दी है. इसी के साथ दूरसंचार मंत्रालय का कहना है कि नीलामी के 1 साल के अंदर ही 5G सेवा शुरू हो जाएगी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
5G Rollout In India

5G Rollout In India( Photo Credit : Social Media )

5G Rollout In India: भारत में भी बहुत जल्द 5G के साथ एक नये युग की शुरुआत होने जा रही है. लंबे समय के इंतजार के बाद 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को हरी झंडी मिल चुकी है. देश की केंद्र सरकार ने अगले 20 सालों के लिए 5G स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दी है. इसी के साथ दूरसंचार मंत्रालय का कहना है कि नीलामी के 1 साल के अंदर ही 5G सेवा शुरू हो जाएगी. 5G सेवा के आने के बाद यकीनन भारत भी अन्य देशों की तरह नई दुनिया में कदम रखेगा. इंटरनेट की इस सेवा से जुड़े बहुत से सवाल आपके मन में भी आ रहे हैं. आज इस रिपोर्ट में हम उन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे. 
कौन सी कंपनियां करेंगी शुरुआत
देश में 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए सबसे पहले भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन- आइडिया मैदान में उतरेंगी. हालांकि अभी तक इन टेलिकॉम कंपनियों ने 5G सेवा के लिए कीमतों को लेकर कुछ साफ नहीं किया है.

Advertisment

महंगे स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए ऐसे जुटाएंगी कंपनियां पैसे
5G सेवा के महंगे स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए कंपनियों को पैसा जुटाने की जरूरत होगी. माना जा रहा है कि खर्च को पूरा करने के लिए कंपनियां मौजूदा टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ेंः कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का संकट! Petrol- Diesel के नए दाम जारी

किन शहरों से होगी शुरुआत
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी लंबे समय से ढीले बस्ते में पड़ी थी, यही वजह थी कि सेवा को शुरु होने को लेकर देरी हो रही थी. लेकिन अब स्थिति साफ हो गई है. 5G सेवा को देश के 13 शहरों से शुरूआत मिलेगी. जिनमें राजधानी दिल्ली समेत गुरूग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, अहमदाबाद, जामनगर, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू शामिल होंगे.

5G इंटरनेट सेवा महंगी होगी या सस्ती
5G इंटरनेट सेवा के आने से ग्राहकों को 1 जीबी डेटा के लिए पहले के मुताबिक यानि 4G के मुकाबले कम कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं लेकिन 4G के मुकाबले नई इंटरनेट सेवा 5G दस गुना होगी फास्ट होगी. इसके साथ ही डेटा की खपत बढ़ जाएगी. 5G इंटरनेट सेवा को लेकर जानकारों का मानना है कि दूसरे देशों के ट्रेंड को देखते हुए यकीनन  5G इंटरनेट सेवा के अनलिमिटेड पैक के लिए 4G से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. कीमतों को लेकर अंदेशा है कि नई सेवा के लिए पहले के मुताबिक 10-40 फीसदी ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे. 

HIGHLIGHTS

  • फर्स्ट फेज में देश के 13 बड़े शहरों को किया जाएगा शामिल
  • 4G के मुकाबले नई इंटरनेट सेवा 5G दस गुना होगी फास्ट
  • तीन टेलिकॉम कंपनियां उतरेंगी 5G सेवा के साथ मैदान में
5G service 5G per day plan 5G Rollout In India 5G Plans 5G Spectrum And Cabinet Meeting 5G Unlimited Data Plan
      
Advertisment