लगातार छठे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चे तेल में नरमी जारी

कोरोना अनलॉक डाउन (Corona Virus) के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price) में 59 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई.

कोरोना अनलॉक डाउन (Corona Virus) के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price) में 59 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Petrol Diesel Prices

लगातार छठे दिन बढ़े दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के भाव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना अनलॉक डाउन (Corona Virus) के दूसरे चरण की शुरुआत के साथ ही लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price) में 59 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कच्चे तेल के दाम में नरमी जारी रही, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को महंगाई के झटके लगे. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 74.57 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.81 रुपये लीटर हो गई, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार पेट्रोल के दाम में 57 पैसे, जबकि डीजल में 59 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया. इन पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 3.31 रुपये लीटर महंगा हो गया तो डीजल की कीमत में 3.42 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः एक तरफ लद्दाख सीमा पर तनाव कम करने की कोशिश, दूसरी तरफ चीन की भारत को धमकी

अब ये हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 74.57 रुपये, 76.48 रुपये, 81.53 रुपये और 78.47 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 72.81 रुपये, 68.70 रुपये, 71.48 रुपये और 71.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है. 16 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं. इसकी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल (Crude oil price) की कीमतों को लेकर भारी उथल-पुथल होना था. सरकार के पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise duty) तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए जाने के तुरंत बाद इनकी कीमतें स्थिर हो गईं. छह मई को सरकार के पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क (Excise duty) और बढ़ाने के बावजूद इनकी कीमतें स्थिर बनी रही.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर को आज मिल सकती है गर्मी से थोड़ी राहत, शाम को बारिश की संभावना

कच्चे तेल के गिर रहे दाम
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर शुक्रवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 38.01 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 37 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा. पिछले सत्र में ब्रेंट क्रूड का भाव आठ फीसदी से ज्यादा गिरा था. वहीं, न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के जुलाई डिलीवरी अनुबंध पिछले सत्र से 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 36.36 डॉलर प्रति बैरल पर कोराबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 34.49 डॉलर तक गिरा. पिछले सत्र में डब्ल्यूटीआई के दाम में 9.95 फीसदी की गिरावट आई थी.

HIGHLIGHTS

  • लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price) में 59 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी.
  • दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 74.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.81 रुपये लीटर हुई.
  • आईसीई पर शुक्रवार को अगस्त डिलीवरी ब्रेंट क्रूड के वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1.40 फीसदी की कमजोरी.
Petrol Diesel Price Today delhi Petrol-Diesel Price Firday 12 June 2020
      
Advertisment