/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/22/rupee-dollar2-39.jpg)
Rupee Open Today 22 May 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)
Rupee Open Today 22 May 2020:अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपये में आज कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार (22 मई 2020) को शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 75.72 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 75.61 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Covid-19: RBI ने ब्याज दरों में 0.40 फीसदी की कटौती का किया ऐलान, लोन लेने वालों के लिए बड़ी राहत
रुपये पर एक्सपर्ट का नजरिया
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में रुपया मई वायदा में 75.7-75.85 के लक्ष्य के लिए 75.5 के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 75.36 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया मई वायदा में 75.75 के लक्ष्य के लिए 75.35 के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 75.15 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. आज के कारोबार में रुपये में 75.20-75.70 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.
एसएमसी कॉमट्रेड (SMC Comtrade) की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वंदना भारती (Vandana Bharti) के मुताबिक रुपया मई वायदा में 75.42 के लक्ष्य के लिए 75.52 के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 75.57 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 11,367 करोड़ का रुपये का निवेश करेगी KKR
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)