Advertisment

Rupee Open Today 19th October 2020: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर, 4 पैसे गिरकर खुला भाव

Rupee Open Today 19th October 2020: आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 4 पैसे की कमजोरी के साथ 73.38 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Rupee Open Today

Rupee Open Today 19th October 2020( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Rupee Open Today 19th October 2020: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Rupee) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 4 पैसे की कमजोरी के साथ 73.38 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.34 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.  

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: सेंसेक्स में 336 प्वाइंट का उछाल, निफ्टी 11,850 के ऊपर

रुपये पर एक्सपर्ट का नजरिया

कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया वायदा में 73.60 के लक्ष्य के लिए 73.40 के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. इस सौदे के लिए 73.30 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया अक्टूबर वायदा में 73.55 के लक्ष्य के लिए 73.30 के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. इस सौदे के लिए 73.15 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. आज के कारोबार में रुपये में 73.2-73.5 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में रुपया अक्टूबर वायदा में 73.60 के भाव पर बिकवाली करके 73.10 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.80 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में गोल्ड इंपोर्ट में भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में रुपये में 73.6-73.72 के लक्ष्य के लिए 73.40 के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.2 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, जानिए यहां

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Latest Rupee News रुपया ट्रेडिंग कॉल्स मुफ्त रुपया ट्रेडिंग कॉल्स Rupee Open Today Rupee Trading Strategy Rupee open today News Today Rupee Rate Rupee Free Trading Calls Rupee Dollar News रुपया ट्रेडिंग स्ट्रैटिजी
Advertisment
Advertisment
Advertisment