Sensex Open Today 19 Oct 2020: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 335.59 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,318.57 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 116.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,879.20 के भाव पर खुला है.
यह भी पढ़ें: चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में गोल्ड इंपोर्ट में भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह
पिछले हफ्ते शुक्रवार को 254.57 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 254.57 अंक की बढ़त के साथ 39,982.98 अंक पर बंद हुआ था. शुक्रवार को बैंक, धातु और आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला था. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 1,066.33 अंक की गिरावट के साथ 39,728.41 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में एनएसई निफ्टी 82.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,762.45 अंक पर बंद हुआ था.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में फेडरल बैंक, ओएनजीसी, आरबीएल बैंक, सेल, गेल, एचडीएफसी, सेल, पीरामल इंटरप्राइजेज, डीएलएफ, बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा मोटर्स, बंधन बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आरईसी, नाल्को, गोदरेज प्रॉपर्टीज, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा पावर और टाटा केमिकल्स में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: हफ्ते के पहले दिन सोने-चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, जानिए यहां
वहीं दूसरी ओर पीवीआर, यूपीएल, वोडाफोन आइडिया, बायोकॉन, जुबलिएंट फूड, हीरो मोटोकॉर्प, डिवीस लैब्स, सिप्ला, टीसीएस, रेमको सीमेंट्स, अंबुजा सीमेंट्स, टोरेंट फार्मा, भारती इंफ्राटेल, ग्लेनमार्क, ल्युपिन, इंफो एज, टीवीएस मोटर और बर्जर पेंट्स में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़ी, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को नुकसान
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)