logo-image

Rupee Open Today 12 Jan 2021: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में नरमी, 4 पैसे गिरकर खुला भाव

Rupee Open Today 12 Jan 2021: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 4 पैसे की नरमी के साथ 73.42 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.38 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

Updated on: 12 Jan 2021, 10:07 AM

मुंबई :

Rupee Open Today 12 Jan 2021: शुरुआती कारोबार में आज अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Rupee) में मामूली नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 4 पैसे की नरमी के साथ 73.42 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.38 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.  

यह भी पढ़ें: पांच साल के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों को हुआ जोरदार मुनाफा

रुपये पर एक्सपर्ट का नजरिया

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में रुपये में 73.50 के लक्ष्य के लिए 73.70 के भाव पर बिकवाली से फायदा है. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.85 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. 

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया जनवरी वायदा में 73.80 के लक्ष्य के लिए 73.20 के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. रुपये के इस सौदे के लिए 72.90 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Union Budget: आजाद भारत में पहली बार पूरी तरह पेपरलेस होगा आगामी बजट

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में रुपया जनवरी वायदा में 73.80 के लक्ष्य के लिए 73.55 के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.4 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. आज के कारोबार में रुपये में 73.4-73.7 के दायरे में कारोबार के आसार हैं. 

कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया जनवरी वायदा में 73.40 के भाव पर खरीदारी करके 73.60 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. रुपये के इस सौदे के लिए 73.30 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया जनवरी वायदा में 73.70-73.95 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए खरीदारी की जा सकती है. 73.55 के ऊपर भाव टिकने पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 73.20 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Union Budget: सरकार MSME सेक्टर को आगामी बजट में दे सकती है बड़ी राहत
 
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)