आम आदमी को राहत, मूंग और उड़द दाल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट

Pulses News Alert: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और उनकी कीमतों को स्थिर रखने के लिए कई सक्रिय एवं निवारक उपाय किए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Moong-Urad Dal

Moong-Urad Dal ( Photo Credit : NewsNation)

Pulses News Alert: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिलती हुई दिखाई पड़ रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं की घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और उनकी कीमतों को स्थिर रखने के लिए कई सक्रिय एवं निवारक उपाय किए हैं. इन्हीं उपायों की वजह से मूंग और उड़द दाल की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई है. उपभोक्ता कार्य विभाग (डीओसीए) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 28 फरवरी 2022 को मूंग दाल का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य 102.36 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया जो कि 28 फरवरी 2021 को 106.47 रुपये प्रति किलोग्राम था और इस प्रकार कीमतों में 3.86 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच म्यूचुअल फंड से बंपर रिटर्न पाने के लिए बनाएं ये रणनीति

डीओसीए के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 25 फरवरी को उड़द दाल का औसत थोक मूल्य 9,410.58 रुपये प्रति क्विंटल है, जो कि 25 फरवरी 2021 को 9,904.39 रुपये प्रति क्विंटल था और इस प्रकार 4.99 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि केंद्र सरकार ने निर्बाध एवं सुचारू आयात सुनिश्चित करने के लिए 15 मई 2021 से 'मुक्त श्रेणी' के तहत अरहर, उड़द और मूंग के आयात की अनुमति दी थी. उसके बाद अरहर और उड़द के आयात के संबंध में मुक्त व्यवस्था को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: अप्रैल-जनवरी का वित्तीय घाटा बजट लक्ष्य के 58 प्रतिशत से अधिक

बता दें कि मई 2021 में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतों की निगरानी करने और आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मिल मालिकों, आयातकों और व्यापारियों द्वारा रखे गए दालों के स्टॉक का खुलासा सुनिश्चित करने संबंधी सलाह जारी की गई थी. बता दें कि सरकार के द्वारा आयात नीतिगत उपायों के परिणामस्वरूप पिछले दो वर्षों की इसी अवधि की तुलना में तूर, उड़द और मूंग के आयात में पर्याप्त बढ़ोतरी हुई है. -इनपुट पीआईबी

HIGHLIGHTS

  • 28 फरवरी 2021 की तुलना में 28 फरवरी 2022 को मूंग दाल का भाव 3.86 फीसदी लुढ़का
  • 25 फरवरी 2021 की तुलना में 28 फरवरी 2022 को उड़द दाल का भाव 4.99 फीसदी गिरा
pulses Urad Dal Pulses Stock Limit Moong Pulses Stock Limit Latest News Pulses Latest News central government moong dal
      
Advertisment