logo-image

Petrol Price Today: दिल्ली में नई ऊंचाई पर पेट्रोल का भाव, पांच दिन बाद फिर बढ़े दाम

Petrol Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 57 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया है.

Updated on: 13 Jan 2021, 12:42 PM

मुंबई :

Petrol Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव फिर एक नई उंचाई 84.45 रुपये प्रति लीटर पर चला गया है और मुंबई में पेट्रोल 91 रुपये प्रति लीटर से उंचे भाव पर मिलने लगा है. तेल विपणन कंपनियों ने पांच दिनों की स्थिरता के बाद बुधवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 57 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया है. बीते एक सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब छह डॉलर प्रति बैरल की तेजी आई है.

यह भी पढ़ें: 2020 में गौतम अडानी की दौलत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी, यहां देखें अरबपतियों की लिस्ट

चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.45 रुपये, 85.92 रुपये, 91.07 रुपये और 87.18 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उंचे स्तर क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था.

यह भी पढ़ें: Jack Ma की कंपनियों का राष्ट्रीयकरण कर सकती है चीन की सरकार

डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.63 रुपये, 78.22 रुपये, 81.34 रुपये और 79.95 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 57.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 57.41 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा. वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के फरवरी अनुबंध में बीते सत्र से 1.03 फीसदी की तेजी के साथ 53.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 53.93 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.