Petrol Diesel Rate Today 6 Nov 2021: दिवाली के 2 दिन बाद यानी शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा हुआ है. बता दें कि सरकार ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कटौती की घोषणा की थी. सरकार की इस घोषणा के बाद 4 नवंबर से पेट्रोल (Latest Petrol Diesel News) पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम हो गई है. सरकार के इस फैसले के बाद बहुत से राज्यों ने भी वैट घटाने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: 50 रुपये से कम कीमत के इस बैंक के शेयर में निवेश से मिलेगा दमदार रिटर्न
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 103.97 रुपये 86.67 रुपये
मुंबई 109.98 रुपये 94.14 रुपये
कोलकाता 104.67 रुपये 89.79 रुपये
चेन्नई 101.40 रुपये 91.43 रुपये
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के रेट
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है
- सरकार के इस फैसले के बाद बहुत से राज्यों ने वैट घटाने की घोषणा की है