logo-image

Petrol Diesel Rate Today 30 Sep 2020: पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में दूसरे दिन नरमी जारी

Petrol Diesel Rate Today 30 Sep 2020: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी बनी हुई है, पिछले सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव तीन फीसदी से ज्यादा टूटा था.

Updated on: 30 Sep 2020, 11:13 AM

मुंबई:

Petrol Diesel Rate Today 30 Sep 2020: डीजल और पेट्रोल के दाम में बुधवार को तेल विपणन कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया. इससे पहले डीजल के दाम में उपभोक्ताओं को लगातार पांच दिनों से राहत मिल रही थी जबकि पेट्रोल के भाव में पहले से ही स्थिरता बनी हुई है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार दूसरे दिन नरमी बनी हुई है, पिछले सत्र में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव तीन फीसदी से ज्यादा टूटा था. कोरोनावायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार गहराने से तेल की मांग पर असर पड़ा है जिसके कारण कीमतों में फिर नरमी आई है.

यह भी पढ़ें: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 70.63 रुपये, 74.15 रुपये, 77.04 रुपये और 76.10 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 41.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

यह भी पढ़ें: रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 3,675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जनरल अटलांटिक

विदेशी बाजार में कच्चा तेल लुढ़का
वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.