logo-image

Petrol Diesel Rate Today 26 June 2021: आम आदमी को आज फिर लगा झटका, महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल

Petrol Diesel Rate Today 26 June 2021: दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद अब 98.11 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 88.65 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंची है.

Updated on: 26 Jun 2021, 09:05 AM

highlights

  • दिल्ली में पेट्रोल 98 रुपये और मुंबई में 104 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचा
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद अब दाम 98.11 रुपये प्रति लीटर हुआ

नई दिल्ली :

Petrol Diesel Rate Today 26 June 2021: एक दिन की स्थिरता के बाद आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों 35 पैसा प्रति लीटर महंगे हो गए हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 98 रुपये और मुंबई में 104 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़ने के बाद अब 98.11 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 88.65 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंची है. गौरतलब है कि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत में भी उछाल देखा जा रहा है जो 76 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: पीएमसी बैंक (PMC Bank) पर लागू निर्देशों को RBI ने बढ़ाया

कई शहरों में पेट्रोल रिकॉर्ड 109 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर के पार
  • मुंबई में पेट्रोल 104.22 रुपये और डीजल 96.16 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में पेट्रोल ने लगाया शतक, डीजल भी 94 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा
  • पटना में में पेट्रोल 100.14 रुपये और डीजल 93.99 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में पेट्रोल 106 रुपये प्रति लीटर के पार
  • भोपाल में में पेट्रोल 106.35 रुपये और डीजल 97.37 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में पेट्रोल 95 रुपये और डीजल 89 रुपये प्रति लीटर के पार
  • लखनऊ में पेट्रोल 95.29 रुपये और डीजल 89.06 रुपये प्रति लीटर

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों इंडिया रेटिंग्स ने कहा कि भारत की GDP अनुमान से कम बढ़ेगी

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के रेट
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.