/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/17/petrol-diesel-price-today-92.jpg)
Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में जारी उठापटक के बीच शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. 17 फरवरी को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 1.49 प्रतिशत यानी 1.16 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ये बढ़कर 79.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.47 यानी 0.61 डॉलर चढ़कर 83.47 डॉलर प्रति बैरल हो गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की ऑयल वितरक कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दीं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: बीजेपी का दिल्ली में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, भारत मंडपम से करेगी चुनावी शंखनाद
उत्तर प्रदेश में ईंधन के दाम
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदली हैं. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 28-27 पैसे सस्ता होकर 96.89 और 90.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं सोनभद्र में पेट्रोल 7 पैसे महंगा होकर 97.52 और डीजल सात पैसे चढ़कर 90.70 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पीलीभीत में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 97.15 और डीजल 10 पैसे टूटकर 90.31 रुपये लीटर पर आ गया है.
मेरठ में पेट्रोल के दाम 23 पैसे कम होकर 96.23 और डीजल 22 पैसे गिरकर 89.42 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 12-12 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.79 और 89.97 रुपये लीटर पर आ गया है. आगरा में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 96.63 और डीजल 23 पैसे चढ़कर 89.80 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 20 पैसे और डीजल 19 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.99 और 90.13 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: ISRO आज फिर रचेगा इतिहास, 'नॉटी बॉय' सैटेलाइट की करेगा लॉन्चिंग, जानें क्या है इस उपग्रह का मकसद
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
केरल के इदुक्की में पेट्रोल की कीमत 72 पैसे बढ़कर 109.62 और डीजल 57 पैसे महंगा होकर 90.24 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं पलक्कड में पेट्रोल 34 और डीजल 33 रुपये सस्ता होकर क्रमशः 108.43 और 97.30 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के रायसेन में पेट्रोल 46 पैसे गिरकर 109.07 रुपये लीटर और डीजल 41 पैसे सस्ता होकर 94.29 रुपये लीटर बिक रहा है. उज्जैन में पेट्रोल -डीजल क्रमशः 14-12 पैसे गिरकर 109.00 और 94.25 रुपये लीटर पर आ गया है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पेट्रोल 15 पैसे गिरकर 100.65 और डीजल 25 पैसे सस्ता होकर 85.88 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि बारामूला में पेट्रोल 15 डीजल 14 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 101.91 और 86.99 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल 82 पैसे महंगा होकर 112.54 और डीजल 74 पैसे चढ़कर 97.39 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि कोटा में पेट्रोल 68 और डीजल 62 पैसे महंगा होकर क्रमशः 108.69 और 93.90 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: किसानों का प्रदर्शन जारी, शंभू बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के जवान की मौत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में तेल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 96.72 89.62
मुंबई- 106.31 94.27
कोलकाता- 106.03 92.76
चेन्नई- 102.65 94.25
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- दिल्ली समेत चारों महानगरों तेल की कीमतें स्थिर
Source : News Nation Bureau