Petrol Diesel Price: सुबह-सुबह भरभरा कर गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें ईंधन के नए रेट

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को महंगा होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें एक बार फिर से गिर गईं. जिसके चलते देश के कई शहरों में तेल का भाव कम हो गया.

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को महंगा होने के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें एक बार फिर से गिर गईं. जिसके चलते देश के कई शहरों में तेल का भाव कम हो गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 10 December

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक दिन चढ़ने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में फिर से गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.41 फीसदी यानी 0.28 डॉलर की गिरावट के सात 68.09 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.36 फीसदी यानी 0.26 डॉलर टूटकर 71.88 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं.

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Advertisment

जयपुर में आज पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 104.38 और डीजल 31 पैसे गिरकर 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं यूपी के हाथरस समेत कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. हाथरस में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 94.51 तो डीजल 39 पैसे टूटकर 87.57 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं जालौन में पेट्रोल 35 पैसे गिरकर 95.10 और डीजल 34 पैसे टूटकर 88.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में गिरा पारा, ठंड से कांपने लगे लोग

जबकि जौनपुर में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 95.48 और डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 88.64 रुपये प्रति लीटर तो मथुरा में पेट्रोल का भाव 39 पैसे गिरकर 94.21 जबकि डीजल 46 पैसे टूटकर 87.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुरादाबाद में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 94.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तो डीजल की कीमत यहां 37 पैसे गिरकर 88.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

यहां बढ़े ईंधन के दाम

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल का भाव 28-30 पैसे महंगा होकर 95.05 और 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 5 पैसे चढ़कर 94.96 तो डीजल 5 पैसे बढ़कर 87.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल का भाव 10 पैसे चढ़कर 103.11 और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 89.09 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. पटना में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 105.58 और डीजल 33 पैसे बढ़कर 92.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 107.48 तो डीजल 27 पैसे चढ़कर 96.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: अभी भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, यहां समझें पूरा समीकरण

चार प्रमुख महानगरों में तेल के रेट

दिल्ली-मुंबई समेत तीन महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि चेन्नई में आज ईंधन की कीमतों में मामूली उछाल आया है. दिल्ली में आज पेट्रोल-डीजल 94.77 और रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.50 और डीजल रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.01 तो  डीजल रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. तो डीजल का भाव 10 पैसे बढ़कर 92.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Petrol Diesel Price Today Fuel Price Today Petrol Price Today Petrol-Diesel Price diesel price
Advertisment