IND vs AUS: अभी भी WTC फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, यहां समझें पूरा समीकरण

IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद अभी भी भारतीय टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइल में पहुंचने का मौका है. आइए आपको उस समीकरण के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
india vs australia wtc final

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. पर्थ टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा, जिससे रोहित शर्मा एंड कंपनी के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है. लेकिन, अभी भी भारत के पास फाइनल तक पहुंचने का मौका है. तो आइए आपको उसी समीकरण के बारे में बताते हैं कि टीम इंडिया फाइनल तक कैसे पहुंच सकती है.

Advertisment

भारत को चाहिए कितनी जीत

जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत की थी, तब यही कहा जा रहा था कि अब WTC फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के सभी मैच जीतने होंगे. लेकिन, फिर भारत को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, अभी भी हमारे पास फाइनल तक पहुंचने का चांस है.

यदि टीम इंडिया को WTC फाइनल में पहुंचना है, तो उसके लिए अब इस सीरीज के बचे हुए 3 टेस्ट मैचों में से भारत को कम से कम 2 मैच जीतने होंगे और 1 ड्रॉ करना होगा. इससे उनका प्रतिशत 60.53% हो जाएगा और वे दक्षिण अफ्रीका के पीछे कम से कम दूसरे स्थान पर रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में 2-0 से जीतने पर भी केवल 57.02% तक ही पहुंच सकता है.

ऑस्ट्रेलिया पर रहना होगा निर्भर

यदि टीम इंडिया सीरीज 3-2 से जीत लेती है तो उनका विनिंग प्रतिशत 58.77% होगा और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 1-0 से हराने पर भी उनसे नीचे रह सकता है. अगर भारत 2-3 से हारता है तो उनका प्रतिशत 53.51% होगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका सभी उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं.

मगर, भारतीय टीम को ये उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका पाकिस्तान से दोनों टेस्ट मैच हार जाए. इधर ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज में कम से कम एक मैच ड्रॉ हो जाए. यदि ये सब होता है, तो टीम इंडिया WTC फाइनल में पहुंच जाएगी.

भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड (IND vs AUS Head to Head Record)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो कुल 109 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 33 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 46 मैचों में बाजी मारी है. इसके अलावा 29 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टायटंस को चैंपियन बनाएगा उनका ये 2.60 करोड़ वाला खिलाड़ी, शतक लगाकर दिए संकेत

cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia Team India भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment