Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर पटना तक बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं तेल के नए दाम

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन बदल रहे हैं. रविवार को भी क्रूड की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. इस दौरान ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम बढ़ गए. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव बदल गया.

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन बदल रहे हैं. रविवार को भी क्रूड की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. इस दौरान ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम बढ़ गए. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव बदल गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 18 august

देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम Photograph: (Freepic)

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार यानी 19 अक्टूबर को भी भी क्रूड के दाम बदल गए. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल गई. जबकि दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.08 डॉलर यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 57.54 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.23 डॉलर यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 61.29 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

Advertisment

जानें कहां-कहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

गुड रिटर्न्स वेबसाइट से मिले डेटा के मुताबिक, रविवार (19 अक्टूबर) को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 15 पैसे महंगा होकर 95.65 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल का भाव 13 पैसे चढ़कर 88.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 28 पैसे बढ़कर 95.05 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 30 पैसे चढ़कर 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 57 पैसे चढ़कर 95.80 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. जबकि डीजल का भाव 56 पैसे महंगा होकर 88.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इन शहरों में सस्ता हुआ तेल

रविवार को बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 105.23 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि डीजल का भाव 32 पैसे गिरकर 91.49 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं जयपुर में पेट्रोल 31 पैसे टूटकर 104.41 तो डीजल 28 पैसे गिरकर 89.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर भुवनेश्वर में पेट्रोल का भाव 5 पैसे कम होकर 101.11 तो डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 92.69 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बहराइच में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 65-62 पैसे सस्ता होकर 95.16 और 88.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बरेली में तेल की कीमत 63-73 पैसे टूटकर 94.43- 87.50 रुपये प्रपि लीटर हो गया है.

देश के चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें

उधर देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.21 और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 10 पैसे सस्ता होकर 100.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल की कीमत 32 पैसे गिरकर 91.49 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

ये भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav: अयोध्या में फिर से इतिहास रचने की तैयारी, 29 लाख दीपों जगमगाएगी रामनगरी, 1,100 ड्रोन दिखाएंगे रामायण की झलकियां

ये भी पढ़ें: Pak-Afghan War: ‘मेरे लिए ये बहुत आसान है’, पाकिस्तान-अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

today diesel price in delhi Today Petrol Price in delhi Today Petrol Price Today Petrol Diesel Price Petrol Diesel Price Today Petrol-Diesel Price
Advertisment