Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दामों में सप्ताह के पहले ही दिन तेजी देखने को मिल रही है. इससे पहले बीते सप्ताह भी क्रूड के दाम लगभग हर दिन बढ़े. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 0.11 फीसदी यानी 0.08 डॉलर बढ़कर 70.68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.11 प्रतिशत यानी 0.08 डॉलर चढ़कर 74.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं लेकिन चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
इन शहरों में सस्ता हुआ तेल
देश के कई शहरों में सोमवार को ईंधन की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. भुवनेश्वर में भी आज तेल सस्ता हुआ है. यहां पेट्रोल 42 पैसे टूटकर 100.97 और डीजल 41 पैसे सस्ता होकर 92.55 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि जयपुर में पेट्रोल तीन पैसे सस्ता होकर 104.38 और डीजल तीन पैसे गिरकर 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Petrol Diesel price: नए साल से रिकॅार्ड 25 रुपए सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल! सरकार ने निकाला खास तोड़, सरकार ने दी मंजूरी
वहीं पटना में पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 105.47 और डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 92.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 40 पैसे सस्ता होकर 94.46 और डीजल 46 पैसे गिरकर 87.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 25-29 पैसे सस्ता होकर 94.63 और 87.70 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Jimmy Carter passed away: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन, प्रेसिडेंट बाइडेन ने जताया दुख
यहां महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. यहां पेट्रोल 16 पैसे चढ़कर 94.87 और डीजल 20 पैसे बढ़कर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है. केरल के तिरुवनंतपुरम में ईंधन का भाव क्रमशः 00-10 पैसे महंगा होकर 107.48 96.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 1.01 रुपये प्रति लीटर महंगा होकर 96.16 और डीजल 98 पैसे बढ़कर 89.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: SpaDeX Mission: अंतरिक्ष में आज फिर इतिहास रचेगा ISRO, रात 9.58 बजे लॉन्च किया जाएगा स्पैडेक्स, ये हैं मिशन की विशेषताएं
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में ईंधन के दाम
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.77 रुपये बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.50 और डीजल रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में ईंधन का भाव क्रमशः 105.01 और रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.80 और डीजल रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.