/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/08/petrol-diesel-price-94.jpg)
Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में सप्ताह के पहले ही दिन कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.43 प्रतिशत यानी 0.36 डॉलर गिरकर 82.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.24 प्रतिशत यानी 0.21 डॉलर गिरकर 86.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं. इस दौरान कई शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं लेकिन कई शहर ऐसे भी हैं जहां पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है.
ये भी पढ़ें: NEET UP 2024: नीट यूजी की अलग-अलग 38 याचिकाओं पर आज सुप्रीम सुनवाई, जानें काउंसलिंग का अपडेट
दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में तेल का भाव
दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. यहां पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये लीटर बने हुए हैं. वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये तो डीजल 89.97 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल-डीजल का भाव 104.95 और 91.76 रुपये लीटर चल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल 17-16 पैसे गिरकर क्रमशः 100.75 और 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
इन शहरों महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
तमिलनाडु के तंजावुर में तेल की भाव 36-35 पैसे चढ़कर 101.73 और 93.33 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि राजस्थान के चितौरगढ़ में पेट्रोल-डीजल 15-14 पैसे महंगा होकगर 104.66 और 90.17 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 7-8 पैसे चढ़कर 94.72 और 87.83 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर आगरा में पेट्रोल के दाम 21 पैसे बढ़कर 94.70 रुपये लीटर तो डीजल 24 पैसे महंगा होकर 87.79 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे महंगा होकर 95.39 और 88.56 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: CUET UG 2024: दोबारा होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, जारी किया गया नया शेड्यूल, जल्द आएंगे एडमिट कार्ड
यहां कम हुए ईंधन के दाम
उधर तमिलनाडु के इरोड पेट्रोल-डीजल 32-30 पैसे सस्ता होकर 101.38 और 92.99 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 104.62 और डीजल सात पैसे चढ़कर 90.12 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि पाली में पेट्रोल 69 पैसे सस्ता होकर 105.12 और डीजल 62 पैसे गिरकर 90.58 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी के रायबरेली में पेट्रोल-डीजल 30-33 पैसे सस्ता होकर 94.75 और 87.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Floor Test: झारखंड में आज हेमंत सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट, ये है कैबिनेट विस्तार की रणनीति
जबकि लखनऊ में तेल का भाव 09-10 पैसे गिरकर 94.56 और 87.66 रुपये लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में पेट्रोल 41 पैसे सस्ता होकर 94.46 और डीजल 47 पैसे सस्ता होकर 87.54 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी के अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 4-4 पैसे गिरकर 95.00 और 88.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
Source : News Nation Bureau