/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/08/sc-hearing-on-neet-ug-2024-33.jpg)
NEET UP 2024 Exam News,( Photo Credit : File)
NEET UP 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी NEET UG 2024 एग्जाम में हुई गड़बड़ियों और पेपर लीक मामले को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार 8 जुलाई को देश की सर्वोच्च अदालत में अलग-अलग इस मामले में लगीं याचिकाओं पर सुनवाई होना है. एग्जाम रद्द किए जाने से लेकर अलग-अलग मांगों के साथ अब तक 38 याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. इन पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बैंच की ओर से की जाएगी. सेजेआई के अलावा जो दो जज सुनवाई करेंगे उनमें न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल हैं.
एग्जाम और रिजल्ट को लेकर कई आरोप
दरअसल नीट यूजी की एग्जाम से लेकर इसके रिजल्ट तक को लेकर कई तरह की गड़बड़ियों का आरोप लगाया जा रहा है. दरअसल एग्जाम को 5 मई को आयोजित किया गया, इस दौरान कुछ लोगों के पास पहले ही पेपर पहुंच गए. वहीं इस परीक्षा नतीजा भी तय तारिख से 10 दिन पहले ही जारी कर दिया गया. इसको लेकर भी कई तरह के सवाल सामने आ चुके हैं. इसके बाद मामले का खुलासा होते ही इसमें कई तरह के लूप होल सामने आने लगे. अब इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं. इसमें एग्जाम रद्द की जाने से लेकर काउंसलिंग पर भी रोक लगाए जाने जैसी याचिकाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - CUET UG 2024: दोबारा होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, जारी किया गया नया शेड्यूल, जल्द आएंगे एडमिट कार्ड
10 पहले ही जारी कर दिए थे नतीजे
नीट एग्जाम के नतीजे भी तय तिथि से 10 दिन पहले ही जारी कर दिए गए थे. इन नतीजों को लेकर भी सवाल उठने लगे थे क्योंकि 61 से ज्यादा छात्रों को 720 में से 720 नंबर आए थे. यानी 100 परसेंटाइल ने ही हर किसी को चौंका दिया था.
18 जून को भी हुई थी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अलग-अलग याचिकाओं में से कुछ याचिकाओं को लेकर 18 जून को भी सुनवाई हुई थी. इसके बाद अगली तारीख 8 जुलाई दी गई थी. वहीं काउंसलिंग की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चिकित्सा परामर्श समिति की ओर से काउंसलिंग को लेकर किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई गई. शुरुआत में समिति ने 6 जुलाई से काउंसलिंग शुरू करने की बात कही थी, हालांकि बाद में सरकार की ओर से प्रक्रिया को फिलहाल पोस्ट पोंड कर दिया गया है.
Source : News Nation Bureau