logo-image

आज कितने बढ़े- घटे Petrol- Diesel के दाम? यहां चेक करें Update

Petrol- Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के बाद भी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. पेट्रोल- डीजल की कीमतों के बढ़ने का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ था.

Updated on: 30 Apr 2022, 08:18 AM

highlights

  • शनिवार को जारी किए गए पेट्रोल- डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं
  • राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 105.41 रुपये बना हुआ है

नई दिल्ली:

Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल की कीमतों (Petrol- Diesel Price) में शनिवार को भी कोई बदलाव नहीं आया है. इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 30 अप्रैल के लिए पेट्रोल- डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. नई अपडेट के अनुसार 6 अप्रैल को जारी की गई कीमतें ना घटीं हैं ना बढ़ी हैं. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के बाद भी पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. पेट्रोल- डीजल की कीमतों के बढ़ने का सिलसिला 22 मार्च से शुरू हुआ था, वहीं आखिरी बार 6 अप्रैल को दामों को बढ़ाया गया था. लगातार 24 दिनों से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. बता दें इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का दाम 100 डॉलर प्रति डॉलर से ऊपर है. राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 105.41 रुपये है जबकि डीजल का दाम 96.67 रुपये प्रति लीटर है.

सरकार से है उम्मीद 
बीते बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से वैट घटाने की अपील की है. इससे उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल- डीजल की कीमतों में टैक्स कम होने से पेट्रोल- डीजल की बढ़ी हुई कीमत में राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ेंः LIC की इस स्कीम में इन लोगों को लाखों का फायदा, करना होगा बस 51 रुपये का निवेश

चार महानगरों में ये हैं पेट्रोल- डीजल के दाम ( Petrol- Diesel Price 30 April 2022)
राजधानी दिल्ली में 6 अप्रैल को हुए आखिरी इजाफे के बाद 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये है. डीजल की कीमत में आखिरी बार 80 पैसे प्रति लीटर का उछाल दर्ज किया गया था, जिसके बाद यह 96.67 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है
मुंबई में पेट्रोल की कीमत आखिरी इजाफे के बाद 120.51 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 104.77 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत में 115.12 रुपये है. वहीं डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 110.85 रुपये बना हुआ है. डीजल की कीमत भी आखिरी इजाफे के बाद से 100.94 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.

इन शहरों में इतने रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है पेट्रोल- डीजल
नोएडा में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 105.47 रुपये देने पड़ रहे हैं वहीं 1 लीटर डीजल का दाम 97.03 रुपये है.
लखनऊ में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 105.25 रुपये है और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है
पटना में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 116.23 रुपये है जबकि 1 लीटर डीजल का दाम 101.06 रुपये है.