Petrol Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. इस दौरान कई राज्यों में तेज के दाम नीचे दिख रहे हैं. इसकी वजह है कि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई है. वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम एक बार फिर 80 डॉलर से नीचे जाता है, जिसका असर घरेलू बाजार में खुदरा कीमतों पर दिख रहा है. इस दौरान दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. .
सरकारी तेल कंपनियों ने रेट जारी कर दिए हैं. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 94.99 रुपये लीटर है. वहीं, डीजल भी 18 पैसे गिर चुका है. यह 87.84 रुपये लीटर तक पहुंच चुका है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता होकर 105.23 रुपये लीटर तक है. वहीं डीजल 33 पैसे गिरकर 02.09 रुपये लीटर पहुंच गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल के दाम 19 पैसे बढ़ गए 104.91 रुपये लीटर पहुंच चुका है. डीजल 17 पैसे महंगा हो चुका है. यह अब 90.21 रुपये लीटर में बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Birthright Citizenship: हजारों अप्रवासियों को बड़ी राहत, जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने को लेकर ट्रंप के आदेश पर लगी रोक
कच्चे तेल के दामों में बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव गिरे हैं. यह 78.29 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है. डब्ल्यूटीआई के रेट में उछाल देखने को मिल रहा है. यह 74.27 डॉलर प्रति बैरल हो चुका है.
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये है. वहीं डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर तक है.
– मुंबई में पेट्रोल के रेट 106.31 रुपये है. इससे डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
– चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये तक है. वहीं डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर तक है.
– कोलकाता की बात करें तो यहां पर पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये है. वहीं डीजल के रेट 92.76 रुपये प्रति लीटर तक है.
यहां पर बदल गए दाम
– गुरुग्राम में पेट्रोल के रेट 94.99 रुपये तक है. यहां पर डीजल के दाम 87.84 रुपये प्रति लीटर तक है.
– पटना में पेट्रोल के दाम 105.23 रुपये तक पहुंच गए हैं. वहीं डीजल के रेट 92.09 रुपये प्रति लीटर तक है.
– जयपुर की बात की तो यहां पर पेट्रोल के दाम 104.91 रुपये और डीजल के दाम 90.21 रुपये प्रति लीटर तक है.