Birthright Citizenship: हजारों अप्रवासियों को बड़ी राहत, जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने को लेकर ट्रंप के आदेश पर लगी रोक

Birthright Citizenship: जिला न्यायाधीश ने जन्मसिद्ध नागरिकता पर राष्ट्रपति ट्रंप  के कार्यकारी आदेश को असंवैधानिक बताया है. इस पर अस्थायी रूप से रोक लगाई है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
donald trump order

donald trump (ani)

जन्मसिद्ध नागरिकता को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. हजारों अप्रवासियों को बड़ी राहत देते हुए, यहां के एक संघीय न्यायाधीश ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को संयुक्त राज्य अमेरिका में स्वचालित जन्मसिद्ध नागरिकता के अधिकार को कम करने वाले राष्ट्रपति के कार्यकारी आदेश को लागू करने से रोक दिया और उन्होंने इसे "स्पष्ट रूप से असंवैधानिक" बताया है. 

Advertisment

रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की ओर से नियुक्त सिएटल स्थित अमेरिकी     जिला न्यायाधीश जॉन कफेनॉर ने चार डेमोक्रेटिक नेतृत्व वाले राज्यों- वाशिंगटन,   एरिजोना, इलिनोइस और ओरेगन के अनुरोध पर एक अस्थायी निरोधक आदेश जारी  किया. इस निर्णय ने सोमवार को ट्रंप की ओर से हस्ताक्षरित आदेश को प्रवर्तन को  अवरुद्ध कर दिया.

ये भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-NCR में सर्दी में गर्मी का एहसास, अचानक बढ़ा तापमान, जानें कैसा रहेगा मौसम

जज जॉन कफनौर क्या बोले 

न्यायाधीश जॉन कफनौर ने ट्रम्प के आदेश का बचाव कर रहे अमेरिकी न्याय विभाग के वकील से बोला, "मुझे यह समझने में परेशानी हो रही है कि बार का एक सदस्य कैसे स्पष्ट रूप से कह सकता है कि यह आदेश संवैधानिक है." उन्होंने कहा कि यह मेरे दिमाग को भ्रमित कर देता है." कफनौर ने ट्रंप की नीति को कहा कि "मैं चार दशकों से अधिक समय से बेंच पर हूं. मुझे कोई दूसरा मामला याद नहीं है, जहां प्रस्तुत प्रश्न इतना स्पष्ट हो. यह एक स्पष्ट रूप से असंवैधानिक आदेश है."

जन्मजात नागरिकता: ट्रम्प का आदेश क्या है?

डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकारी आदेश ने अमेरिकी एजेंसियों को निर्देश दिया था कि वे संयुक्त राज्य अमेरिका में पैदा हुए बच्चों की नागरिकता को मान्यता देने से इनकार कर दें. यदि उनके माता या पिता अमेरिकी नागरिक या वैध स्थायी निवासी नहीं हैं. ट्रंप के आदेश के तहत, 19 फरवरी के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में पैदा हुए किसी भी बच्चे, जिनके माता और पिता अमेरिकी नागरिक या वैध स्थायी निवासी नहीं हैं, निर्वासन के अधीन होंगे. उन्हें सामाजिक सुरक्षा नंबर, विभिन्न सरकारी लाभ और योग्यता प्राप्त करने से रोका जाएगा. 
अमेरिका लगभग 30 देशों में से है जहां जन्मसिद्ध नागरिकता- "मिट्टी का अधिकार" का सिद्धांत लागू होता है. अधिकांश अमेरिका में हैं और कनाडा और मैक्सिको उनमें से हैं.

american president donald trump says Newsnationlatestnews American President Donald Trump Trump newsnation NewsNation Conclave
      
Advertisment