फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में कितनी है कीमत

1 मई से पेट्रोल-डीजल के दामों में 27 बार बढ़ोत्तरी हुई और 24 बार कोई बदलाव नहीं हुए. 27 बार हुई बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6.83 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई. इसी तरह दिल्ली में डीजल में 7.24 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Petrol-Diesel

Petrol-Diesel( Photo Credit : फोटो- News Nation)

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. ईंधन की कीमत शनिवार को स्थिर रहने के बाद आज (रविवार) फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. तेल कंपनियों ने रविवार यानी 20 जून 2021 को पेट्रोल (Petrol) के रेट में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जबकि डीजल (Diesel) 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. दिल्ली के बाजार में 20 जून को पेट्रोल बढ़कर 97.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. 1 मई से पेट्रोल-डीजल के दामों में 27 बार बढ़ोत्तरी हुई और 24 बार कोई बदलाव नहीं हुए. 27 बार हुई बढ़ोत्तरी से दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 6.83 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई. इसी तरह, राष्ट्रीय राजधानी में डीजल में 7.24 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कश्मीर पर पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक से पहले पाकिस्तान में खलबली, बौखलाहट में देने लगा गीदड़भभकी

देखें अपने शहर में क्या है दाम

  • मुंबई में आज पेट्रोल 103.36 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में आज पेट्रोल 97.12 रुपये और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में आज पेट्रोल 98.40 रुपये और डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में आज पेट्रोल 105.43 रुपये और डीजल 96.65 रुपये प्रति लीटर
  • हैदराबाद में आज पेट्रोल 101.04 रुपये और डीजल 95.89 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100.47 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में आज पेट्रोल 103.88 रुपये और डीजल 96.99 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में आज पेट्रोल 99.28 रुपये और डीजल 93.30 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में आज पेट्रोल 94.42 और डीजल 88.38 रुपये प्रति लीटर
  • गुरुग्राम में आज पेट्रोल 94.98 रुपये और डीजल 88.57 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 93.50 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
  • नोएडा में आज पेट्रोल 94.53 रुपये और डीजल 88.46 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें- एप्पल ने आईमूवी के लिए जारी किया अपडेट, अब कई नए फीचर्स

SMS के जरिए जानें रेट

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा. बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.  इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.

HIGHLIGHTS

  • आज फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
  • पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा
  • 1 मई से 27 बार बढ़ चुके हैं तेल के दाम
petrol diesel price hike Petrol-Diesel Price Modi Government Petrol-Diesel Petrol Diesel Petrol-Diesel New Price petrol diesel rate
      
Advertisment