logo-image

Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी, जानिए देश में कहां क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Prices: दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 34 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल के दाम 33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 90.08 रुपये प्रति लीटर हो

Updated on: 12 Aug 2023, 11:08 AM

highlights

  • कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी
  • डब्ल्यूटीआई की कीमत 83 डॉलर के पास
  • ब्रेंट क्रूड का भाव हुआ 86 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर

New Delhi:

Petrol Diesel Prices: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को भी क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 12 अगस्त को डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड के दाम में 0.45 फीसदी यानी 0.37 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद डब्ल्यूटीई के दाम बढ़कर 83.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.47 फीसदी यानी 0.41 डॉलर प्रति बैरल के इजाफे के बाद 86.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. हालांकि, देश के प्रमुख चार महानगरों में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम पुराने वाले ही बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Accident: हिमाचल प्रदेश में कांगू के पास सड़क धंसी, खाई में गिरी बस, कई घायल, 4 की हालत गंभीर

यूपी में कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में शनिवार को पेट्रोल की कीमतों में 34 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल के दाम 33 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गए. गाजियाबाद में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 96.58 तो डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. वहीं आगरा में पेट्रोल और डीजल के दाम में 10-10 पैसे की गिरावट आई है. अब यहां पेट्रोल 96.28 तो डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल के दाम 46 पैसे कम होकर 96.95 रुपये प्रति लीटर पर आ गये हैं. जबकि डीजल का भाव यहां 44 पैसे गिरकर यहां 90.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 42 पैसे तो डीजल 41 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. यहां इनके क्रमशः दाम 97.13-90.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

राजस्थान और बिहार में ये हैं तेल के दाम

बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 24 पैसे का इजाफा हुआ है. अब यहां एक लीटर पेट्रोल 107.48 रुपये में मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम यहां 22 पैसे बढ़कर 94.26 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 12 पैसे तो डीजल 11 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 108.90 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में कार के ऊपर गिरा भूस्खलन का मलबा, 5 तीर्थयात्रियों की मौत

देश के प्रमुख चार महानगरों में ये हैं तेल के रेट

दिल्ली में आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हुए हैं. यहां एक लीटर पेट्रोल आज भी 96.72 रुपये में मिल रहा है. जबकि डीजल की कीमत यहां 89.62 रुपये लीटर चल रही है. उधर मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 106.03 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि डीजल के लिए ये कीमत 92.76 रुपये होगी. चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.73 रुपये तो डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.