Petrol Diesel Price: नोएडा से लेकर पटना पर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कहां क्या हैं तेल के दाम

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में शनिवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल के दाम बदल गए. जिसमें कई शहरों में ईंधन की कीमतें कम तो किसी में ज्यादा हो गईं.

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में शनिवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल के दाम बदल गए. जिसमें कई शहरों में ईंधन की कीमतें कम तो किसी में ज्यादा हो गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 28 December

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल Photograph: (Social Media)

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस बीच शनिवार को भी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए. जिसके चलते देश के कई शहरों में भी पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. जहां वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 1.41 फीसदी यानी 0.98 डॉलर बढ़कर 70.60 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए तो वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव 1.24 प्रतिशत यानी 0.91 डॉलर बढ़कर 74.17 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Advertisment

दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. गुरुग्राम में आज तेल का भाव क्रमशः 2-3 पैसे महंगा होकर 94.98 और 87.85 रुपये प्रति लीटर हो गया. तो वहीं नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ईंधन की कीमतें 16-20 पैसे चढ़कर 94.87 और 88.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. वहीं बिहार की राजधानी पटना में ईंधन की कीमतें क्रमशः 5-5 पैसे चढ़कर 105.58 और 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. यूपी के बरेली में पेट्रोल-डीजल का भाव 40-46 पैसे चढ़कर 95.06 और 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह और भारत-अमेरिका परमाणु समझौते की कहानी: भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत

यहां गिरे तेल के दाम

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में शनिवार को पेट्रोल-डीजल 18-18 पैसे टूटकर 100.93 और 92.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में पेट्रोल-डीजल 29-32 पैसे सस्ता होकर 94.46 और 87.52 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 94.82 और डीजल 26 पैसे टूटकर 87.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 25 पैसे  गिरकर 94.86 और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 88.01 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Manmohan Singh Funeral: आज पंचतत्व में विलीन होंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, निगमबोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार

चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.77 और 87.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. तो वहीं मुंबई में तेल के दाम 103.50 और 90.03 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.01 तो डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में आज तेल का भाव क्रमशः 23-22 पैसे महंगा होकर 101.03 92.61 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में आज बारिश का यलो अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

Petrol Diesel Price Today Fuel Price Today Petrol Price Today Petrol-Diesel Price Today Petrol Diesel Price Petrol Price in India
Advertisment