Petrol Diesel Price: गुरुग्राम से लेकर पटना तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें ईंधन की नई कीमतें

Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले दो दिनों से बढ़ोतरी हो रही है, रविवार को भी क्रूड की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.

Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले दो दिनों से बढ़ोतरी हो रही है, रविवार को भी क्रूड की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price 17 August

देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम Photograph: (Freepic)

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में रविवार यानी 28 सितंबर को भी बदलाव दर्ज किया गया. इस दौरान कच्चे तेल की कीमतें बढ़ गईं. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम भी बदल गए. इस दौरान कुछ  शहरों में ईंधन की कीमतें बढ़ गईं तो कहां तेल के दाम कम भी हुए हैं. रविवार को भी देश के प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.74 डॉलर यानी 1.14 प्रतिशत उछाल के साथ 65.72 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.71 डॉलर यानी 1.02 फीसदी तेजी के साथ 70.13 डॉलर प्रति बैरल हो गए.

Advertisment

इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. रविवार को दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 94.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि डीजल 28 पैसे गिरकर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर भुवनेश्वर में पेट्रोल 3 पैसे सस्ता होकर 101.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तो वहीं डीजल के दाम 3 पैसे गिरकर 92.74 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 104.68 तो डीजल 4 पैसे गिरकर 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल 38 पैसे सस्ता होकर 94.23 तो डीजल 46 पैसे टूटकर 87.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अमेठी में पेट्रोल के दाम 40 पैसे गिरकर 95.10 जबकि डीजल 40 पैसे गिरकर 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बहराइच में पेट्रोल 1.20 रुपये प्रति लीटर सस्ता होकर 94.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव 1.06  रुपये टूटकर 88.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

यहां महंगा हुआ ईंधन

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 95.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि डीजल का भाव 20 पैसे चढ़कर 87.97 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 105.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तो वहीं डीजल के दाम 17 पैसे बढ़कर 91.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. प्रयागराज में पेट्रोल 96 पैसे महंगा होकर 96.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 88 पैसे चढ़कर 89.66 पये प्रति लीटर हो गया है.

देश के चार प्रमुख महानगरों में तेल के रेट

दिल्ली में पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. उधर मुंबई में पेट्रोल 103.50 जबकि डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.41 तो डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में रविवार को पेट्रोल 43 पैसे सस्ता होकर 100.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 42 पैसे टूटकर रुपये 92.39 प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu Stampede: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट, विजय से भी हो सकती है पूछताछ

ये भी पढ़ें: 'बड़े अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हमलों के तार उसी एक देश से जुड़े हैं', जयशंकर ने UNGA में पाकिस्तान को दिखाया आईना

diesel petrol price Delhi Petrol Price diesel price petrol-price Today Petrol Diesel Price Petrol Diesel Price Today Petrol-Diesel Price
Advertisment