/newsnation/media/media_files/2025/08/18/petrol-diesel-price-18-august-2025-08-18-07-44-02.jpg)
देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम Photograph: (Freepic)
Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. शुक्रवार यानी 26 सितंबर को भी क्रूड की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.29 डॉलर यानी 0.45 प्रतिशत चढ़कर 65.27 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.20 डॉलर यानी 0.29 प्रतिशत उछाल के साथ 69.62 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बदल गए. जबकि दिल्ली, मुंबई और कोलकता में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार यानी 26 सितंबर को देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो गए. गुरुग्राम में शुक्रवार को पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 95.51 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल 13 पैसे गिरकर 87.97 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. वहीं जयपुर में पेट्रोल का भाव 31 पैसे कम होकर 104.41 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 28 पैसे गिरकर 89.93 रुपये प्रति लीटर हो गया.
आगरा में पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 94.50 तो डीजल 13 पैसे गिरकर 87.57 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल का भाव 6 पैसे कम होकर 94.82 और डीजल 6 पैसे गिरकर 87.93 रुपये प्रति लीटर हो गया. उधर प्रयागराज में पेट्रोल 41 पैसे सस्ता होकर 95.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, तो वहीं डीजल का भाव 44 पैसे टूटकर 88.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बहराइच में पेट्रोल की कीमत 1.29 रुपये कम होकर 94.84 तो डीजल 1.17 पैसे गिरकर 88.00 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
यहां बढ़े तेल के रेट
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 105.56 तो डीजल 31 पैसे चढ़कर 91.80 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल का भाव 10 पैसे चढ़कर 94.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गई है. भुवनेश्वर में पेट्रोल 44 पैसे महंगा होकर 101.55 तो डीजल 42 पैसे बढ़कर 93.11 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं यूपी के अमरोहा में पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 95.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 26 पैसे चढ़कर 88.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर बलरामपुर में पेट्रोल 15 पैसे चढ़कर 95.03 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 16 पैसे महंगा होकर 88.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
तीन महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर
देश के चार में से तीन महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. तो वहीं मुंबई में ईंधन की कीमतें 103.50 और 90.03 रुपये प्रति लीटर चल रही हैं. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 105.41 तो डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 9 पैसे चढ़कर 92.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक और टैरिफ का किया एलान , दवाओं पर लगाया 100 प्रतिशत आयात शुल्क
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: बांग्लादेश को हराकर Asia Cup 2025 के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान, अब 28 सितंबर को होगी भारत से भिड़ंत