Petrol Diesel Prices: यूपी और राजस्थान में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इन शहरों में सस्ता हुआ तेल

Petrol Diesel Prices: रविवार को यूपी से लेकर बिहार तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 20 अगस्त को दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर

Petrol Diesel Prices: रविवार को यूपी से लेकर बिहार तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 20 अगस्त को दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol pump

Petrol Diesel Price( Photo Credit : Social Media)

Petrol Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में रविवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. इस दौरान WTI क्रूड की कीमतों में 1.07 फीसदी यानी 0.86 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ. इसके बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव बढ़कर 81.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत में 0.81 फीसदी यानी 0.68 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड के दाम 84.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करने लगे. इसके साथ ही देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दीं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की अंतिम डीबूस्टिंग सफल, अब बस इतनी दूर बची है मंजिल

यूपी और राजस्थान में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

रविवार को यूपी से लेकर बिहार तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 20 अगस्त को दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल की कीमत में पेट्रोल के दाम में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. जबकि डीजल के दाम 26 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. इसके बाद यहां दोनों की कीमत क्रमशः 96.92 और 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम नौ-नौ पैसे बढ़कर 96.79 और 89.94 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 38 तो डीजल 37 पैसे लीटर महंगा हुआ है. यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 97.04 और डीजल की कीमत 90.23 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें: Sadbhavana Diwas 2023: क्यों मनाया जाता है सद्भावना दिवस? पूर्व पीएम राजीव गांधी से क्या है संबंध

जबकि कानपुर में पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे महंगा होकर 96.62 और 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं राजस्थान के अलवर में पेट्रोल की कीमत में 1.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 109.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम 1.06 रुपये बढ़कर 94.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उदयपुर में पेट्रोल 61 तो डीजल 55 पैसे महंगा हुआ है. अब यहां दोनों के दाम क्रमशः 109.30 और 94.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि जयपुर में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे महंगा होकर 108.48 और 93.72 रुपये लीटर हो गया है.

किन-किन राज्यों में सस्ता हुआ तेल 

महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 43 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. जबकि डीजल 41पैसे सस्ता हुआ है. वहीं बिहार में पेट्रोल के दाम 39 पैसे और डीजल में 37 पैसे सस्ता हुआ हुआ है. गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. केरल और आंध्र प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी आई है. हालांकि, असम में पेट्रोल 43 पैसे तो डीजल 42 पैसे महंगा हुआ है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दाम 33 पैसे तो डीजल 30 पैसे महंगा हुआ है.

ये भी पढ़ें: Pakistan Blast: उत्तरी वजीरिस्तान में बम धमाके से हाहाकार, 11 मजदूरों की मौत, दो घायल

देश के प्रमुख चारों महानगरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.74 रुपये तो डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

HIGHLIGHTS

  • यूपी और राजस्थान में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
  • बिहार और महाराष्ट्र में सस्ता हुआ तेल
  • प्रमुख 4 महानगरों में तेल के दाम स्थिर

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel Price Today Business News Petrol Price Today Petrol-Diesel Price Today Petrol Diesel Price diesel price
Advertisment