Petrol Diesel Price: देश के इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या है ईंधन की नई कीमतें

Petrol Diesel Price: रविवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल दर्ज किया गया.

Petrol Diesel Price: रविवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल दर्ज किया गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Petrol Diesel Price 22 December

सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल Photograph: (Social Media)

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में रविवार को एक बार फिर से क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. हालांकि देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गई. रविवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.12 फीसदी यानी 0.08 डॉलर चढ़कर 69.46 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.08 प्रतिशत यानी 0.06 डॉलर बढ़कर 72.94 डॉलर प्रति बैरल हो गए. देश के कई राज्यों में तेल की कीमतों में गिरावट के बीच चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.

इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Advertisment

रविवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. बिहार में रविवार पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 105.58 और डीजल 14 पैसे गिरकर 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं गुजरात में पेट्रोल की कीमत 4 पैसे गिरकर 94.65 और डीजल 5 पैसे गिरकर 90.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि हिमाचल प्रदेश में तेल की कीमतें क्रमशः 38-47पैसे गिरकर 94.65 और 86.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गईं.

ये भी पढ़ें: Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, जम गई डल झील

यहां भी टूटे तेल के दाम

उधर जम्मू-कश्मीर में एक लीटर पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 95.48 और डीजल 9 पैसे गिरकर 81.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. झारखंड में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे गिरकर 97.86 और डीजल 35 पैसे गिरकर 92.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश में ईंधन की कीमतें क्रमशः 24-21 पैसे गिरकर 106.28 और 91.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. मिजोरम में पेट्रोल 40 पैसे गिरकर 99.26 और डीजल 60 पैसे सस्ता होकर 88.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान को लेकर है सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन, ऑप्शन में हैं 3 खिलाड़ी

वहीं नागालैंड में पेट्रोल का भाव 36 पैसे टूटकर 96.90 जबकि डीजल 35 पैसे गिरकर 88.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर पंजाब में पेट्रोल 9 पैसे सस्ता होकर 97.60 और डीजल 9 पैसे गिरकर 88.09 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे गिरकर 104.38 और डीजल 31 पैसे सस्ता होकर 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तमिलनाडु में पेट्रोल का भाव 33 पैसे टूटकर 100.90 और डीजल 33 पैसे टूटकर 92.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

यहां महंगा हुआ ईंधन

आंध्र प्रदेश में 22 दिसंबर को पेट्रोल का भाव 11 पैसे चढ़कर 109.75 और डीजल 12 पैसे बढ़कर 97.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि असम में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 18-18 पैसे महंगा होकर 98.46 और 89.68 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं छत्तीसगढ़ में रविवार को पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.41 और डीजल 10 पैसे चढ़कर 93.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: Brazil Road Accident: ब्राजील में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, 38 लोगों की मौत

गोवा में पेट्रोल की कीमत 74 पैसे चढ़कर 97.30 और डीजल 70 पैसे चढ़कर 89.03 रुपये प्रति लीटर हो गया है. केरल में पेट्रोल का भाव 18 पैसे चढ़कर 107.48 और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 96.48 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लद्दाख में पेट्रोल का भाव 65 पैसे महंगा होकर 104.11, जबकि डीजल 60 पैसे बढ़कर 88.99 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मणिपुर में तेल का भाव क्रमशः 12-11 पैसे चढ़कर 99.32 और रुपये92.55  प्रति लीटर हो गई हैं.

चारों प्रमुख महानगरों क्या है तेल के दाम

पेट्रोल           डीजल
दिल्ली-               94.77           87.67
मुंबई-                103.50          90.03
कोलकाता-        105.01          91.82
चेन्नई-                100.90          92.48

Petrol Diesel Price Today petrol-price Fuel Price Today Petrol-Diesel Price diesel price Petrol Price in India cheapest petrol price in india
Advertisment