/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/04/petrol-diesel-price-21.jpg)
Petrol Diesel Price( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है. बुधवार (4 अक्टूबर) को भी वैश्विक बाजार में क्रूड के दाम कम हो गए. डब्ल्यूटीआई क्रूट की कीमत में आज 0.01 फीसदी यानी 0.01 डॉलर प्रति बैरल की कटौती हुई है. इसके बाद डब्ल्यूटीई क्रूट के दाम 89.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंड क्रूट की कीमतें 0.10 प्रतिशतर यानी 0.09 डॉलर प्रति डॉलर गिरकर 90.83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई. यूपी के कई शहरों में तेल के दाम कम हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Asian Game 2023 : पारुल चौधरी और अन्नु रानी ने रचा इतिहास, 10वें दिन भारत की झोली में आए 2 Gold
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल के दाम 17-17 पैसे कम होकर क्रमशः 96.77 और 89.94 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. जबकि आगरा में पेट्रोल डीजल 20-20 पैसे सस्ता हुआ है. इसके बाद यहां एक लीटर पेट्रोल 96.27 रुपये तो डीजल 89.44 रुपये में मिल रहा है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल के दाम 7-7 पैसे गिरे हैं अब यहां पेट्रोल 97.17 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम यहां 90.36 रुपये प्रति लीटर चल रहे हैं.
अलीगढ़ में भी तेल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. अब यहां पेट्रोल 96.63 रुपये लीटर तो डीजल 89.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर वाराणसी में पेट्रोल की कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.89 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल 59 पैसे सस्ता होकर 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.\
ये भी पढ़ें: Weather Upadate: उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली-NCR में तापमान गिरा, जानें IMD अपडेट
यहां बढ़े तेल के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 1-1 पैसे की गिरावट आई हैं. यहां पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुरादाबाद में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 97.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत 12 पैसे बढ़कर 90.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें: Italy Bus Crash: इटली के वेनिस में दर्दनाक हादसा, पुल से गिरी पर्यटकों से भरी बस, 21 लोगों की मौत, कई घायल
प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम स्थिर
वहीं देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 तो डीजल 89.62 रुपये लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 106.31-94.27 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी
- देश के कई शहरों में आज बदले पेट्रोल-डीजल के रेट
- नोए़डा से लेकर प्रयागराज सस्ता हुआ तेल
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us