Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को भी देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. वहीं वैश्विक बाजार में आज एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में मामूली उछाल दर्ज किया गया. जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 0.12 फीसदी यानी 0.08 डॉलर चढ़कर 69.46 डॉलर प्रति लीटर हो गया. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.08 प्रतिशत यानी 0.06 डॉलर के इजाफे के साथ 72.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
नोएडा समेत इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त के बीच देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया. शनिवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 16-20 पैसे सस्ता होकर 94.71- 87.81रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में ईंधन के दाम क्रमशः 17-17 पैसे टूटकर 100.94- 92.52 रुपये प्रति लीटर हो गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रिंकू सिंह बनना चाहते हैं KKR के कप्तान? खिलाड़ी ने खुद बताया अपना पूरा प्लान
यूपी के बहराइज में पेट्रोल 99 पैसे सस्ता होकर 95.14 और डीजल 84 पैसे गिरकर 88.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं बरेली में पेट्रोल का भाव 28 पैसे टूटकर 94.66 और डीजल 33 पैसे सस्ता होकर 87.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार के मधुबनी में पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 106.25 और डीजल 30 पैसे गिरकर 93.03 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Breaking News: पीएम मोदी का आज से दो दिवसीय कुवैत दौरा, दोनों देशों के डिफेंस और ट्रेड रिलेशंस को मिलेगी मजबूती
यहां महंगा हुआ ईंधन
वहीं गुरुग्राम में आज तेल की कीमतें क्रमशः 2-2 पैसे बढ़कर 95.09- 87.95 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं. जबकि पटना में पेट्रोल 39 पैसे महंगा होकर 105.73 और डीजल 37 पैसे चढ़कर 92.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर यूपी के बलिया में पेट्रोल 43 पैसे महंगा होकर 96.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 40 पैसे चढ़कर 89.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 39 पैसे चढ़कर 105.73 और डीजल 37 पैसे महंगा होकर 92.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि पूर्णिया में पेट्रोल का भाव 56 पैसे चढ़कर 106.94 और डीजल 55 पैसे चढ़कर 93.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Germany Attack: जर्मनी की क्रिसमस मार्केट में 'संदिग्ध' हमला, भीड़ में घुसी कार ने लोगों को कुचला, 2 की मौत, 70 घायल
चारों प्रमुख महानगरों में तेल का भाव
दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 105.01 तो डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 103.50 तो डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 101.23 और डीजल 33 पैसे चढ़कर 92.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.