Petrol Diesel Price Today: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें लागू कर दी. जिसके मुताबिक, आज भी देश के कई शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है. इस दौरान ईंधन के दाम कहीं कम तो कहीं बढ़ गए हैं. वहीं वैश्विक बाजार में पिछले कई दिनों से जारी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज थम गया और इसी के साथ यहां क्रूड ऑयल के दाम कम हो गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम आज 0.34 फीसदी यानी 0.25 डॉलर टूटकर 73.31 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि डीजल का भाव आज 0.28 प्रतिशत यानी 0.21 डॉलर की गिरावट के साथ 76.09 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 94.57 और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जबकि तिरुवनंतपुरम में ईंधन के दाम क्रमशः 18-30 पैसे गिरकर 107.30 और 96.18 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं भुवनेश्वर में पेट्रोल-डीजल 45-44 पैसे सस्ता होकर 100.94- 92.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Earthquake Today: भारत से लेकर नेपाल तक सुबह-सुबह कांपी धरती, चीन में भी महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
आगरा में पेट्रोल 19 पैसे सस्ता होकर 94.42 और डीजल 22 पैसे गिरकर 87.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 6 पैसे टूटकर 96.46 और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 89.60 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि आजमगढ़ में पेट्रोल 59 पैसे सस्ता होकर 95.22 और डीजल 54 पैसे गिरकर 88.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह आज लॉन्च करेंगे 'Bharatpol' पोर्टल, ऐसे कसेगा विदेशों में छिपे भगोड़ों पर मोदी सरकार का शिकंजा
जानें कहां-कहां बढ़े तेल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 10-12 पैसे महंगा होकर 94.87 और 88.01 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. अमेठी में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 95.34 और डीजल 24 पैसे चढ़कर 88.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: दिन निकलते ही आई खुशखबरी! महिलाओं के खाते में गिरे 2500 रुपए, तुरंत चेक करें मैसेज
दिल्ली समेत चार प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 94.77-87.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में तेल का भाव 103.50 और 90.3 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 105.01 और 91.82 डीजल रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में ईंधन का भाव अभी भी 100.80 और 92.39 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.