/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/09/petrol-diesel-price-59.jpg)
Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मंगलवार को देश के कई शहरों में लगातार दूसरे दिन ईंधन के दाम गिर गए. जबकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें आज एक बार फिर से बढ़ गईं. इससे पहले मंगलवार को इंटरनेशन मार्केट में क्रूड के दाम में गिरावट देखने को मिली थी. आज यानी मंगलवार को डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.24 प्रतिशत यानी 0.21 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये बढ़कर 86.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.31 प्रतिशत यानी 0.28 डॉलर चढ़कर 90.66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. देश के कई शहरों में आज तेल के दाम बदले हैं लेकिन चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर बजरंगबली की जमकर बरसेगी कृपा, जानें अपनी राशि का हाल
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम एक-एक पैसे गिरकर क्रमशः 94.65 और 87.75 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि आगरा में पेट्रोल-डीजल का भाव 21-24 पैसे गिरकर क्रमशः 94.49 और 87.55 रुपये लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 95.08 और डीजल 25 पैसे गिरकर 88.26 रुपये लीटर बिक रहा है. एटा में भी ईंधन की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल-डीजल 17-19 पैसे टूटकर 94.59 और 87.67 रुपये लीटर पर आ गया है.
राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 8 पैसे गिरकर 104.69 और डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 90.19 रुपये लीटर बिक रहा है. सवाईमाधोपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम 13-11 पैसे कम होकर क्रमशः 106.02 और 91.36 रुपये लीटर पर आ गए हैं. बिहार के अररिया में पेट्रोल 19 पैसे कम होकर 107.12 और डीजल 18 पैसे टूटकर 93.84 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: नानकमत्ता गुरुद्वारा के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड का शार्प शूटर एनकाउंटर में ढेर, एक आरोपी फरार
इन शहरों में महंगा हुआ ईंधन
यूपी के मुरादाबाद में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 47-48 पैसे महंगा होकर 95.33 और 88.48 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 44 पैसे चढ़कर 95.50 और डीजल 43 पैसे चढ़कर 88.66 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 13-14 पैसे महंगा होकर 95.02 और 88.18 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के गोपालगंज में पेट्रोल-डीजल 40-38 पैसे महंगा होकर क्रमशः 106.63 और 93.40 रुपये लीटर बिक रहा है.
चारों महानगरों में तेल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 94.72 और 87.62 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 104.21 तो डीजल 92.15 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल 10 पैसे चढ़कर 100.85 और डीजल 9 पैसे महंगा होकर 92.43 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन को दिया करारा जवाब, कहा- अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज फिर महंगा हुआ कच्चा तेल
- देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
- तीन महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर