Petrol Diesel Price: नोएडा, लखनऊ समेत इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, यहां बढ़े दाम, ये हैं तेल के नए रेट

Petrol Diesel Price Today: सोमवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली तो कई शहरों में आज तेल के दाम कम हुए हैं. दिल्ली समेत देश के प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol pump

कहीे सस्ता तो कहीं महंगा हुआ तेल( Photo Credit : Social Media)

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इसी बीच 24 जुलाई को देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए. जिसमें देश के कई शहरों में तेल के दाम कम हुए हैं तो कई शहरों में पेट्रोल और डीजल महंगा भी हुआ है. हालांकि कई शहर ऐसे भी है जहां तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में तेल के दाम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. जिसके चलते यहां पेट्रोल पुराने रेट यानी 96.72 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

Advertisment

उधर कच्चे तेल की कीमतों में आज यानी सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को डब्‍लूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद WTI क्रूड 76.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतों में आज 0.46 फीसदी गिरावट आई है. अब ब्रेंट क्रूड का भाव 80.54 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.  कच्‍चे तेल की कीमतें भले ही गिरी हों लेकिन इसका ज्यादा असर देश में देखने को नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में फिर से उफान मारने लगी यमुना, निचले इलाकों में मच सकती है तबाही

देश के प्रमुख महानगरों में ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.73 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

इन शहरों में सस्ता और महंगा हुआ तेल

क्रूड ऑयल के दाम में सोमवार आई गिरावट के बाद यूपी के कुछ शहरों में तेल के दाम कम हुए हैं तो कुछ में बढ़े हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 89.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उधर यूपी की राजधानी लखनऊ में  भी तेल के दाम में मामूली गिरावट आई है. यहां पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता होकर 96.57 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल के दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी परिसर में ASI ने शुरू किया सर्वे, शहर में बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं गोरखपुर में पेट्रोल के दाम में 31 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद यहां पेट्रोल 96.77 रुपये और डीजल 89.95 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है.  प्रयागराज में पेट्रोल के दाम में 94 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 97.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल की कीमत 91 पैसे की बढ़ोतरी के बाद यहां डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 59 पैसे गिरकर 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये में मिल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरे कच्चे तेल के दाम
  • नोएडा और लखनऊ में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
  • गोरखपुर और प्रयागराज में बढ़े तेल के दाम

Source : News Nation Bureau

business news in hindi Petrol-Diesel Price Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel News Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today
      
Advertisment