Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में मंगलवार को फिर से बदलाव देखने को मिला. जहां सोमवार को कच्चे तेल की कीमतें कम हुई थी तो आज क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए. डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 0.14 फीसदी यानी 0.10 डॉलर चढ़कर 73.27 डॉलर प्रति बैरल हो गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.19 प्रतिशत यानी 0.15 डॉलर के उछाल के साथ 77.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि चार में से तीन प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
देश के कई शहरों में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली. गुड रिटर्न्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 16 पैसे सस्ता होकर 94.71 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल का भाव 20 पैसे गिरकर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन पर दी बधाई, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उधर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत एक पैसे टूटकर 100.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गई. जबकि डीजल भी एक पैसे सस्ता होकर 92.51 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 20-19 पैसे सस्ता होकर 105.53 और 92.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है. प्रयागराज में पेट्रोल 88 पैसे सस्ता होकर 95.58 और डीजल 81 पैसे टूटकर 88.79 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: PM Modi: आज उत्तराखंड और ओडिशा के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, 38वें राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन
यहां महंगा हुआ तेल, ये हैं नई दरें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 94.69 और डीजल 14 पैसे चढ़कर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जबकि तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 18 पैसे चढ़कर 107.48 और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 96.48 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. आगरा में पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 94.57 और डीजल 23 पैसे चढ़कर 87.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि आजमगढ़ में पेट्रोल 40 पैसे चढ़कर 95.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल का भाव यहां 36 पैसे चढ़कर 88.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम?
देश के चार प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
आज चेन्नई में तेल की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल 13 पैसे चढ़कर 101.03 और डीजल 13 पैसे बढ़कर 92.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं दिल्ली में ईंधन का भाव क्रमशः 94.77 और 87.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. तो मुंबई में पेट्रोल 103.50 और 90.03 डीजल रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में तेज की कीमतें 105.01 और 91.82 रुपये प्रति लीटर चल रही हैं.