Petrol Diesel Price: गुरुग्राम में सस्ता तो पटना में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें ईंधन की नई कीमतें

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को क्रूड की कीमतों में फिर से गिरावट देखने को मिली. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. रविवार को क्रूड की कीमतों में फिर से गिरावट देखने को मिली. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 13 august

देश के कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम Photograph: (Freepic)

Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में रविवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. इसके बाद देश के कई शहरों में भी कच्चे तेल के दाम बदल गए. हालांकि दिल्ली-मुंबई और कोलकाता में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दरअसल, रविवार को वैश्विक बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.29 डॉलर यानी 0.47 प्रतिशत गिरकर 61.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.05 डॉलर यानी 0.08 फीसदी टूटकर 65.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए.

Advertisment

देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम

गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए. गुरुग्राम में पेट्रोल 47 पैसे टूटकर 95.18 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. जबकि डीजल का भाव 45 पैसे गिरकर 87.65 रुपये प्रति लीटर हो गए. यूपी के आजमगढ़ में पेट्रोल 49 पैसे सस्ता होकर 95.32 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 46 पैसे सस्ता होकर 88.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 9 पैसे टूटकर 94.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 87.58 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

जानें कहां-कहां महंगा हुआ तेल

रविवार को दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल 12 पैसे चढ़कर 88.01 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. जबकि लखनऊ में पेट्रोल-डीजल एक-दो पैसा चढ़कर 94.70- 87.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं पटना में पेट्रोल 88 पैसे महंगा होकर 106.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 83 पैसे बढ़कर 92.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यूपी के बलिया में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 96.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 20 पैसे चढ़कर 89.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें

राजधानी दिल्ली समेत देश के तीन प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जबकि चेन्नई में तेल की कीमतें आए दिन इधर-उधर होती रहती हैं. फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये प्रति लीटर तो -डीजल 87,76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.41 और 92.02 डीजल रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. उधर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.50 और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में रविवार को पेट्रोल 2 पैसे चढ़कर 100.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. जबकि डीजल 1 पैसे बढ़कर 92.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले JDU की बड़ी कार्रवाई, इन 11 नेताओं को पार्टी से निकाला

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: आज खरना का पवित्र दिन, जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ योग

Fuel Price Today diesel price petrol-price Today Petrol Diesel Price Petrol Diesel Price Today Petrol-Diesel Price
Advertisment