Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार को भी वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम बढ़ गए. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 0.23 फीसदी यानी 0.17 डॉलर चढ़कर 73.30 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.18 फीसदी यानी 0.14 डॉलर चढ़कर 76.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. जिसमें तेल के दाम कहीं कम तो कहीं बढ़ गया.
इन शहरों में भरभराकर गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
देश के कई शहरों में आज तेल के दाम कम हुए हैं. गुरुग्राम में पेट्रोल 8 पैसे गिरकर 95.17 और डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 88.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि भुवनेश्वर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 62-60 पैसे गिरकर 100.93 और 92.51 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 37 पैसे सस्ता होकर 105.23 और डीजल 34 पैसे गिरकर 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में छाया घना कोहरा, सड़कों पर रेंगते दिख रहे वाहन, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी
बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल का भाव 59-62 पैसे टूटकर 106.35 और 93.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं ईस्ट चंपारण में तेल का भाव 38-48 पैसे गिरकर 106.56 93.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: US Plane Crash: अब अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, उड़ान के दौरान बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हुआ प्लेन, कई लोगों की मौत
यहां महंगा हुआ तेल
बेंगलुरू में आज पेट्रोल 6 पैसे महंगा होकर 102.98 और डीजल 5 पैसे चढ़कर 89.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि तिरुवनंतपुर में पेट्रोल और डीजल 10 पैसे महंगा होकर 96.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है. आगरा में आज पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 94.65 और डीजल 11 पैसे बढ़कर 87.73 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि अलीगढ़ में तेल का भाव क्रमशः 23-26 पैसे चढ़कर 95.05 और 88.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वाराणसी में पेट्रोल 35 पैसे चढ़कर 95.21 और डीजल 39 पैसे महंगा होकर 88.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से बाहर होकर बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
चार प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
देश के चार में से तीन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 94.77 तो डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 103.50 और 90.03 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 105.01 और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि चेन्नई में आज पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 100.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव 10 पैसे चढ़कर 92.49 रुपये प्रति लीटर हो गया है.