Petrol Diesel Prices: यूपी समेत इन राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं रेट

Petrol Diesel Prices: लोकसभा चुनाव के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा. हालांकि कुछ शहरों में तेल की कीमतें मामूली बदल रही है. रविवार को भी देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Petrol Diesel Price

Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)

Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन बदलाव हो रहा है. शनिवार के बाद रविवार को भी क्रूड ऑयल के दाम में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. डब्ल्यूटीआई के दाम में 1.05 प्रतिशत यानी 0.83 डॉलर का इजाफा हुआ और ये चढ़कर 80.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में 0.85 फीसदी यानी 0.71 डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद ये 83.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया. इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं. हालांकि दिल्ली मुंबई कोलकाता और चेन्नई में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase 5: मतदान केंद्र, मतदाता सूची में नाम ऑनलाइन कैसे खोजें, स्टेप बाय स्टेप गाइड

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

रविवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 1 पैसे गिरकर 94.71 और डीजल दो पैसे सस्ता होकर 87.81 रुपये लीटर पर आ गया. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल 36 पैसे चढ़कर 94.55 और डीजल 41 पैसे सस्ता होकर 87.64 रुपये लीटर बिक रहा है. आगरा में पेट्रोल 33 पैसे गिरकर 94.37 और 38 पैसे सस्ता होकर 87.41 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: Air India Express: उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के इंजन में लगी आग, 185 लोग थे सवार

अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल के दाम 23-26 पैसे कम होकर क्रमशः 94.77 और 87.87 रुपये लीटर पर आ गए हैं. मध्य प्रदेश के देवास में पेट्रोल-डीजल 9- 9 पैसे गिरकर 106.73 और 92.10 रुपये लीटर पर आ गया है. जबलपुर में पेट्रोल 12-11 पैसे कम होकर 106.38 और 91.79 रुपये लीटर पर आ गया है. उधर बिहार के लखीसराय में पेट्रोल-डीजल 21-20 पैसे गिरकर 105.77 और 92.57 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Heat Wave: आसमान से बरस रही आग, देश के कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

किन शहरों में चढ़े ईंधनके दाम?

यूपी के रायबरेली में आज पेट्रोल-डीजल क्रमशः 47-50 पैसे महंगा होकर 95.22 और 88.38 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वाराणसी में पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 94.76 और डीजल 3 पैसे बढ़कर 87.90 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 21-21 पैसे महंगा होकर क्रमशः 95.39 और 88.56 प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 108.19 और डीजल 30 पैसे चढ़कर 93.42 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के वैशाली में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 105.48 और डीजल 20 पैसे चढ़कर 92.31 रुपये लीटर बिक रहा है.

Source : News Nation Bureau

Business News Fuel Price Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Prices Update Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel Price Today News
      
Advertisment