logo-image

फिर बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, मुंबई में पेट्रोल 115 के पार 

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. एक बार फिर से कीमत बढ़ने से लोगों को फिलहाल पेट्रोल और डीजल में कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है. कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं.

Updated on: 31 Oct 2021, 09:09 AM

highlights

  • 24वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमत महंगा
  • मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपये
  • कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.79 रुपये

 

 

 

 

नई दिल्ली:

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है. एक बार फिर से कीमत बढ़ने से लोगों को फिलहाल पेट्रोल और डीजल में कोई राहत नहीं मिलती दिख रही है. कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं. हालांकि कच्चे तेल में गिरावट के बाद उम्मीद थी कि आम लोगों को इससे राहत मिल सकती है, लेकिन एक बार फिर से ऐसा नहीं हुआ. अक्टूबर महीने में 24वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमत महंगा चुका है. दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर फिर से महंगा हो गया है यानी कि दिल्ली में पेट्रोल 109.34 प्रति लीटर पहुंच गया है वहीं डीजल की कीमत 98.07 प्रति लीटर हो गया है. 

यह भी पढ़ें : अब पेट्रोल की बढ़ती कीमत नहीं डाल पाएगी आप पर असर, शख्स ने निकाला गजब का जुगाड़

वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.15 रुपये व डीजल की कीमत 106.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल का दाम 109.79 रुपये जबकि डीजल का दाम 101.19 रुपये लीटर तक पहुंच गया. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 106.04 रुपये लीटर है तो डीजल 102.25 रुपये लीटर है. 

इन चार महानगरों में है ये है कीमत :

शहर           डीजल            पेट्रोल

दिल्ली           98.07            109.34

मुंबई            106.23          115.15 

कोलकाता      101.19        109.79 

चेन्नई             102.25         106.04

 

कई राज्यों में 100 के पार हुआ पेट्रोल : 
मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. यानी इन राज्यों में प्रति लीटर पेट्रोल के लिए आपको 100 रुपये से अधिक खर्च करने होंगे. इनमें मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. 

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव : 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.