Petrol Diesel Price: दूसरे चरण के मतदान के बीच इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं नए रेट

Petrol Diesel Price: देश के कई शहरों में आज तेल की कीमतें बदल गईं. इस दौरान कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए तो वहीं कुछ शहरों में ईंधन महंगा भी हो गया.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel prices

Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)

Petrol Diesel Prices Today: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. हालांकि वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों  इजाफा दर्ज किया गया. शुक्रवार (26 अप्रैल) को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.31 प्रतिशत यानी 0.26 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये बढ़कर 83.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.35 प्रतिशत यानी 0.31 डॉलर चढ़कर 89.32 डॉलर प्रति डॉलर हो गए. वहीं देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर कई शहरों में आज भी तेल की कीमतें बदल गईं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, सोपोर में गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तेल की कीमत कम हो गई. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज यानी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल 6-7 पैसे गिरकर क्रमशः 94.66 और 87.76 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 11-11 पैसे सस्ता होकर 95.07 और 88.24 रुपये लीटर बिक रहा है. हाथरस में पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 94.57 और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 87.64 रुपये लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: दूसरे चरण के मतदान के दौरान PM मोदी की यूपी से लेकर पश्चिम बंगाल तक रैलियां, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 6-8 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 94.77 और 87.86 रुपये लीटर पर आ गया है. आगरा में ईंधन के दाम 19-21 पैसे टूटकर 94.32 और 87.36 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के अरवाल में पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 105.82 और 92.64 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल-डीजल 22-19 पैसे गिकर क्रमशः 104.69 और 90.19 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं सिरोही में पेट्रोल-डीजल 49-43 पैसे गिरकर क्रमशः 105.88 और 91.27 रुपये लीटर बिक रहा है. 

यहां बढ़े ईंधन के दाम

यूपी के सीतापुर में पेट्रोल 52 पैसे महंगा होकर 95.76 और डीजल 50 पैसे चढ़कर 88.90 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल 69 और 72 पैसे महंगा होकर क्रमशः 95.41 और 88.58 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के कटिहार में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 106.94 रुपये लीटर बिक रहा है वहीं डीजल का भाव 28 पैसे चढ़कर 93..67 रुपये लीटर हो गया है. उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 35-33 पैसे महंगा होकर क्रमशः 105.53 और 92.37 रुपये लीटर बिक रहा है. सीतामढञी में भी तेल के दाम बढ़े हैं. यहां पेट्रोल 16 पैसे चढ़कर 106.73 और डीजल 16 पैसे महंगा होकर 93.48 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, यूपी समेत 13 राज्यों की 88 सीटों पर डाले जा रहे वोट

दिल्ली-मुंबई में तेल की कीमतें स्थिर

चारों महानगरों में तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल 94.72, डीजल 87.62 रुपये लीटर पर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम 104.21 और 92.15 रुपये लीटर चल रहे हैं. जबकि कोलकाता में पेट्रोल-डीजल का भाव 103.94- 90.76 रुपये लीटर बना हुआ है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 100.98 तो डीजल 92.56 रुपये हो गया है.

HIGHLIGHTS

  • देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
  • वैश्विक बाजार में महंगा हुआ कच्चा तेल
  • चारों प्रमुख शहरों में तेल के दाम स्थिर
Petrol Diesel Price Today News Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Prices Update Petrol diesel prices today Petrol Diesel Price Today
      
Advertisment