चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर, सोपोर में गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के बीच बड़ी अपडेट है. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
jk

jk( Photo Credit : social media)

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के बीच बड़ी अपडेट है. जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है. शुक्रवार को हुई इस गोली बारी में सेना के दो जवान घायल होने की खबर है. फिलहाल घटनास्थल का जायजा लेने के लिए सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. लगातार आगे की जानकारी साझा की जा रही है. आगे खबर में देखिए घटना के बाद का मंजर...

Advertisment

गौरतलब है कि, इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने नौपोरा में तलाशी अभियान शुरू किया था.

जैसे ही टीम संदिग्ध स्थान के पास पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. माना जा रहा है कि इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष कमांडर अपने सहयोगी के साथ फंसा हुआ है.

स्थिति का आकलन करने के लिए पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Sopore Two Army jawans injured in Sopore Sopore Encounter Baramulla Encounter
      
Advertisment