Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार (20 नवंबर) को बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.74 फीसदी यानी 0.65 डॉलर की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद WTI का भाव बढ़कर 76.45 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में 0.77 प्रतिशत यानी 0.62 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड की कीमत 81.23 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी देश के प्रमुख महानगरों में तेल की कीमत स्थिर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: अयोध्या: राम मंदिर में 22 जनवरी को इस समय होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, सामने आया शुभ मुहूर्त
चार महानगरों में तेल पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. जबकि डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में फिलहाल पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये लीटर तो डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: नौकरी का सपना देखने वालों के आए अच्छे दिन, इस सेक्टर में मिलेंगी 50,000 नई जॅाब्स
यूपी के शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
अलीगढ़ में सोमवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. यहां पेट्रोल 29 पैसे तो डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. यहां पेट्रोल 96.99 रुपये प्रति लीटर चल रहा है जबकि डीजल 90.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे प्रति लीटर गिरकर 97.12 और डीजल 90.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है. नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. अब यहां पेट्रोल 96.64 और डीजल 7 पैसे चढ़कर 89.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे गिरकर क्रमशः 96.71-89.90 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में पेट्रोल 55 पैसे गिरकर 96.46 और डीजल 54 पैसे टूटकर 89.65 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
इन शहरों में बढ़े तेल के दाम
तेलंगाना के निजामाबाद में तेल की कीमतों में 9-9 पैसे का इजाफा हुआ है, अब यहां पेट्रोल 111.36 और डीजल 99.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. राजस्थान के जोधपुर में पेट्रोल 20 पैसे चढ़कर 109.01 और डीजल 18 पैसे महंगा होकर 94.21 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 24 तो डीजल 22 पैसे महंगा होकर क्रमशः 107.48 और 94.26 रुपये प्रति लीटर पहंच गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: पूरे उत्तर भारत में ठंड ने जमाया डेरा, IMD ने इन राज्यों में दी बारिश की चेतावनी
यहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
तेलंगाना के नलगोंडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्रमशः 35 और 33 पैसे गिरकर 109.41 और 97.57 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 13 तो डीजल 12 पैसे गिरकर क्रमशः 108.07 और 93.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. टोंक में पेट्रोल के दाम 67 तो डीजल 60 पैसे गिरकर 108.54 और 93.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार के वैशाली में पेट्रोल 43 पैसे गिरकर 107.53 और डीजल 39 पैसे सस्ता होकर 94.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
Source : News Nation Bureau