logo-image

Petrol Diesel Prices Today: देश के इन शहरों में फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, ये हैं नई कीमतें

Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में गुरुवार को डब्ल्यूटीआ क्रूड के दाम में गिरावट जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम में इजाफा देखने को मिला. इसी के साथ देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतें बदल गईं.

Updated on: 21 Mar 2024, 09:57 AM

highlights

  • वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बदली
  • देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
  • तीन महानगरों में नहीं बदले ईंधन के दाम

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (गुरुवार) को कच्चे तेल की कीमतों में मिलाजुला असर देखने को मिला. जहां डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 2.14 प्रतिशत यानी 1.79 डॉलर की गिरावट हुई. इसके बाद ये 81.68 डॉलर प्रति बैरल पर गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम गुरुवार को 0.65 प्रतिशत यानी 0.56 डॉलर चढ़कर 86.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं. हालांकि चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं. जबकि कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा महाराष्ट्र, 10 मिनट में दो बार हिली धरती

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

गुरुवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 35-38 पैसे गिरकर क्रमशः 94.66 और 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. जबकि मुराबादाबद में पेट्रोल 9 पैसे गिरकर 94.77 और डीजल 10 पैसे गिरकर 87.90 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं उन्नाव में पेट्रोल-डीजल 8-9 पैसे गिरकर 94.75 और 87.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल का भाव 32 और डीजल 37 पैसे गिरकर क्रमशः 94.61 और 87.72 रुपये लीटर पर आ गया है.

आगरा में तेल के दाम क्रमशः 27 और 31 पैसे गिरकर 94.43 और 87.48 रुपये लीटर मिल रहा है. उधर महाराष्ट्र के यवतमाल में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 15-15 पैसे गिरकर क्रमशः 105.22 और 91.73 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के कोटा में पेट्रोल 55 पैसे सस्ता होकर 104.55 और डीजल 49 पैसे गिरकर 90.05 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के कटनी में पेट्रोल-डीजल 25-23 गिरकर क्रमशः 107.77 और 93.06 रुपये लीटर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब कांड: केजरीवाल ने फिर खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, कहा- ED को मुझे गिरफ्तार करने से रोका जाए

यहां बढ़ गए ईंधन के दाम

यूपी की राजधानी लखनई में आज पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 94.79 और डीजल 26 पैसे चढ़कर 89.92 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि वाराणसी में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 95.14 और डीजल 23 पैसे महंगा होकर 88.31 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल 71 पैसे महंगा होकर 95.43 और डीजल 74 पैसे चढ़कर 88.60 रुपये लीटर मिल रहा है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पेट्रोल 30 पैसे महंगा होकर 104.34 और डीजल 29 पैसे चढ़कर 90.90 रुपये लीटर हो गया है.

दिल्ली-मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में तेल का रेट

देश के तीनों महानगर- दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज भी तेल की कीमतें स्थिर हैं तीनों शहरों में पेट्रोल क्रमशः 94.72, 104.21 और 103.94 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल के दाम 87.62, 92.15, 103.94 रुपये लीटर बने हुए हैं. वहीं चेन्नई में तेल की कीमतों में 10-10 पैसे का इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल 100.85 तो डीजल 92.44 रुपये लीटर पहुंच गया है.