मोदी सरकार ने बागवानी फसलों की बुआई और उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया

वर्ष 2020-21 में बागवानी उत्पादन 329.86 मिलियन टन (अब तक का सबसे अधिक) होने का अनुमान है, जिसमें 2019-20 की तुलना में करीब 9.39 मिलियन टन (2.93 फीसदी) की वृद्धि परिलक्षित है.

वर्ष 2020-21 में बागवानी उत्पादन 329.86 मिलियन टन (अब तक का सबसे अधिक) होने का अनुमान है, जिसमें 2019-20 की तुलना में करीब 9.39 मिलियन टन (2.93 फीसदी) की वृद्धि परिलक्षित है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Horticulture Crop

Horticulture Crop( Photo Credit : NewsNation)

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने राज्यों/ संघ राज्य क्षेत्रों व अन्य सरकारी स्रोत एजेंसियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर विभिन्न बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी कर दिया हैं. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व में सरकार की किसान हितैषी नीतियों, किसानों के अथक परिश्रम व वैज्ञानिकों के शोध के फलस्वरूप वर्ष 2020-21 में बागवानी उत्पादन 329.86 मिलियन टन (अब तक का सबसे अधिक) होने का अनुमान है, जिसमें 2019-20 की तुलना में करीब 9.39 मिलियन टन (2.93 फीसदी) की वृद्धि परिलक्षित है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दलहन पर लगी स्टॉक लिमिट नहीं हटाई गई है, मोदी सरकार का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री तोमर ने बताया कि बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, फलों का उत्पादन वर्ष 2019-20 में प्राप्त 102.08 मिलियन टन की तुलना में इस साल 102.76 मिलियन टन होने का अनुमान है. सब्जियों का उत्पादन पिछले वर्ष के 188.28 मिलियन टन की तुलना में 196.27 मिलियन टन (4.42 प्रतिशत की वृद्धि) होने का अनुमान है. तोमर के अनुसार, प्याज का उत्पादन वर्ष 2019-20 में प्राप्‍त 26.09 मिलियन टन की तुलना में 26.92 मिलियन टन होने का अनुमान है. इसी तरह, आलू का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 48.56 मिलियन टन की तुलना में 53.69 मिलियन टन (10.55 फीसदी की वृद्धि) होने का अनुमान है. 

  2019-20 (अंतिम)      2020-21 (पहला अग्रिम अनुमान)    2020-21 (दूसरा अग्रिम अनुमान)
क्षेत्रफल 26.48   27.08    27.23
       
उत्‍पादन  320.47            326.58          329.86
(क्षेत्रफल मिलियन हेक्टेयर और उत्पादन मिलियन टन में)      

टमाटर का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 20.55 मिलियन टन की तुलना में 21.00 मिलियन टन होने की सूचना प्राप्‍त हुई है. इसी प्रकार, सुगंधित और औषधीय फसलों में 6.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है अर्थात, इसमें वर्ष 2019-20 में 0.73 मिलियन टन की तुलना में इस वर्ष 0.78 मिलियन टन उत्पादन का अनुमान है. बागान फसलों का उत्पादन पिछले वर्ष के 16.12 मिलियन टन से बढ़कर 16.60 मिलियन टन हो गया है. मसालों का उत्पादन पिछले वर्ष प्राप्‍त 10.14 मिलियन टन की तुलना में वर्ष 2020-21 में बढ़कर 10.54 मिलियन टन (3.93 फीसदी की वृद्धि) हो गया है. -इनपुट पीआईबी

HIGHLIGHTS

  • देश में अब तक का सबसे अधिक 329.86 मिलियन टन बागवानी उत्पादन
  • आलू का उत्पादन 53.69 मिलियन टन (10.55 फीसदी की वृद्धि) का अनुमान
Modi Government Horticulture Horticulture Crop Production Horticultural Crops Horticulture Crop Latest News
      
Advertisment