एडिबल ऑयल की बढ़ी कीमतों पर मिलेगी अब राहत, सरकार घटाएगी Cess

Government Will Reduce Cess On Edible Oil: आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. यह अच्छी खबर एडिबल ऑयल (edible oil) को लेकर आ रही है. देश की केंद्र सरकार अब आपकी इस परेशानी को कम करने का काम करेगी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Government Will Reduce Cess On Edible Oil

Government Will Reduce Cess On Edible Oil( Photo Credit : NewsNation)

Government Will Reduce Cess On Edible Oil: एडिबल ऑयल (edible oil) हर घर के किचन की बेसिक जरूरत है, तेल नहीं मतलब खाना नहीं. खाने का तेल (edible oil) महंगा होता है तो इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है. वहीं पिछले कुछ समय से एडिबल ऑयल (edible oil) के भाव आसमान की ऊंचाईयों को छू रहे हैं. दामों का इजाफा (edible oil Price Hike) हर किसी को रुला रहा है लेकिन बढ़े हुए दामों का भार (edible oil Price Hike) अब आपको ज्यादा समय तक नहीं उठाना होगा. आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. यह अच्छी खबर एडिबल ऑयल (edible oil) को लेकर आ रही है. देश की केंद्र सरकार अब आपकी इस परेशानी को कम करने का काम करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार एडिबल ऑयल के आयात पर खर्चे को कम करने की प्लानिंग में है.

Advertisment

खाद्य तेल के संकट के बीच सरकार अपनाएगी इंडोनेशिया से बातचीत का रास्ता
मीडिया रिपोर्ट्स से मिल रही जानकारी के मुताबिक मिनिस्ट्री खाद्य तेल के आयात पर 5 फीसदी एग्री सेस (Agriculture Infrastructure and Development Cess) को घटाने की तैयारियों में है. दरअसल भारत पाम ऑयल की जरूरतों के लिए बहुत हद तक इंडोनेशिया पर निर्भर है, वहीं इंडोनेशिया ने पाम ऑयल और क्रूड पॉम ऑयल पर रोक लगा दी है. जिससे एडिबल ऑयल क्राइसिस की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि सरकार दुनिया के सबसे बड़े पाम ऑयल एक्सपोर्टर देश इंडोनेशिया से डिप्लोमैटिक बातचीत का रास्ता भी अपना रहा है.

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: IOCL ने खोज लिया पेट्रोल- डीजल के बढ़े दामों का रामबाण इलाज

कैसे कम होगा बढ़े हुए दामों का बोझ

सरकार सेस (Agriculture Infrastructure and Development Cess) घटाने की तैयारियों में है ताकि देश में एडिबल ऑयल क्राइसिस (edible oil Crisis) से खाद्य तेल की कीमतें डबल ना हो जाएं. वहीं दूसरी ओर, पाम ऑयल से दूसरे तेल विकल्पों पर शिफ्ट होने के लिए भी सरकार अवेयरनेस प्रोग्राम भी चला रही है. इस संबंध में एक बड़े अधिकारी का कहना है कि सेस (Agriculture Infrastructure and Development Cess) घटाने से कीमतों में कमी तो आएगी लेकिन बहुत हद तक इसे कम नहीं किया जा सकता. क्यों कि एडिबल ऑयल पर सेस केवल 5 फीसदी ही लगता है. 

HIGHLIGHTS

  • खाद्य तेल पर सेस 5 फीसदी लगता है
  • सेस के घटने से इसका प्रभाव कीमतों में आएगा
Edible Oil Import Edible Oil Inflation Edible Oil Latest Update Edible Oil Industry Latest Edible Oil News Edible Oil Latest News Edible oil Edible Oil Import Duty Edible Oil News
      
Advertisment