Coronavirus (Covid-19): पिछले साल से 9 फीसदी ज्यादा हुई धान की सरकारी खरीद

Coronavirus (Covid-19): सरकारी एजेंसियों ने देशभर में किसानों से खरीफ सीजन 2019-20 में अब तक 648.08 लाख टन धान की खरीद की है, जोकि पिछले सीजन की इसी अवधि के आंकड़े 592.59 लाख टन से 9.36 फीसदी अधिक है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Paddy

धान (Paddy)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): सरकारी एजेंसियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी (MSP) पर किसानों से धान (Paddy) की खरीद खरीफ विपणन सीजन 2019-20 में पिछले साल के मुकाबले नौ फीसदी से ज्यादा की है. भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई (FCI) से मंगलवार को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सरकारी एजेंसियों ने देशभर में किसानों से खरीफ सीजन 2019-20 में अब तक 648.08 लाख टन धान की खरीद की है, जोकि पिछले सीजन की इसी अवधि के आंकड़े 592.59 लाख टन से 9.36 फीसदी अधिक है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: व्यक्तिगत वित्त Covid-19: कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए पॉलिसीबाजार ने उतार दिए 1 हजार योद्धा

धान के सामान्य ग्रेड का एमएसपी 1815 रुपये प्रति क्विंटल
दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में रबी सीजन में उगाई जाने वाली धान की फसल की जो सरकारी खरीद होती है, उसे भी खरीफ विपणन वर्ष में ही शामिल किया जाता है. इस प्रकार रबी सीजन के दौरान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु आदि राज्यों में धान की कुल खरीद 39.40 लाख टन हुई है, जिसे चावल के मद में देखा जाए तो कुल खरीद 26.41 लाख टन हुई है. केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2019-20 में धान के सामान्य ग्रेड का एमएसपी 1815 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए का 1835 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है.

यह भी पढ़ें: कमोडिटी Covid-19: किसानों के लिए बड़ी राहत, सरकारी एजेंसियों ने खरीदे इतने लाख टन गेहूं 

वहीं, पूरे देश में 2019-20 के दौरान किसानों से खरीदे गए धान का कुल परिमाण 648.08 लाख टन को अगर चावल के मद में देखा जाए तो यह 438.24 लाख टन आता है. वहीं, बीते साल इसी अवधि के दौरान किसानों से एमएसपी पर खरीदे गए धान के कुल परिमाण 592.59 लाख टन को अगर चावल के मद में देखा जाए तो यह 397.03 लाख टन आता है.

covid-19 Coronavirus Lockdown paddy fci lockdown corona-virus Paddy MSP coronavirus
      
Advertisment