कपास उत्पादकों के लिए खुशखबरी, SBI की नई लोन स्कीम से किसानों को मिलेगी बड़ी मदद

SBI के प्रबंध निदेशक सी एस सेट्टी ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा आयोजित फिनटेक सम्मेलन में कहा कि बैंक कारोबार बढ़ाने के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cotton

Cotton( Photo Credit : IANS )

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ऐसे जैविक कपास उत्पादकों (Organic Cotton Growers) के लिये जिन्होंने पहले कभी कर्ज नहीं लिया, एक नया ऋण उत्पाद, सफल (SAFAL) पेश करने की योजना बना रहा है. देश के इस सबसे बड़े ऋणदाता बैंक (SBI) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. एसबीआई के प्रबंध निदेशक सी एस सेट्टी ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा आयोजित फिनटेक सम्मेलन में कहा कि बैंक कारोबार बढ़ाने के लिये कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का बड़े पैमाने पर उपयोग कर रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: ऊपरी भाव पर सोने-चांदी में बिकवाली की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट 

जैविक कपास उगाने की जानकारी मिलेगी
सेट्टी ने कहा कि हम इस तथाकथित खुदरा क्षेत्र से आगे निकलकर ... जैसे कि किसानों तक पहुंचना चाहते हैं. आज मैं केवल फसली ऋण ही नहीं दे रहे हूं ... हम एक नया उत्पाद सुरक्षित एवं त्वरित कृषि ऋण (सफल) पेश करने की तैयारी में हैं. एक कंपनी है जिसने सभी जैविक कपास उत्पादकों का ब्लॉकचेन के आधार पर एक डेटाबेस तैयार किया है. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया भर में इस कपास का कोई भी खरीदार यह जांच कर सकता है कि किसान वास्तव में जैविक कपास उगा रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि हम केवल डेटा ले रहे हैं और उन्हें क्रेडिट लिंकेज प्रदान कर रहे हैं क्योंकि उनके पास ऋण लेने का कोई इतिहास नहीं है. वे फसल ऋण लेने वाले नहीं हैं, लेकिन हमें उन्हें अपने साथ लेने की क्षमता है क्योंकि प्रौद्योगिकी ने उन्हें एक दूसरे के पास लाई है और उन्हें बाजार दृश्यता प्रदान की है.

यह भी पढ़ें: दुनियाभर की एजेंसियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट का अनुमान जताया

बैंक ने 17 लाख पूर्व-अनुमोदित ऋण बांटे
एआई और एमएल के उपयोग का एक और उदाहरण देते हुए, सेट्टी ने कहा कि बैंक ने 17 लाख पूर्व-अनुमोदित ऋण दिये हैं और लॉकडाउन के दौरान इस उत्पाद के तहत 21,000 करोड़ के कारोबार बुक किये गये हैं. यह देखते हुए कि डेटा विश्लेषण की शक्ति को बैंक ने पूरी तरह से सराहा है, उन्होंने कहा कि हमारा एआई / एमएल विभाग एक प्रयोगात्मक विभाग नहीं है, यह एक व्यवसाय-उन्मुख विभाग है. हमने पिछले दो साल में लगभग 1,100 करोड़ रुपये की शुद्ध आय सृजित की है.

कॉटन Kapas लेटेस्ट स्टेट बैंक न्यूज कॉटन फसल sbi sbi loan Indian Cotton Cotton Crop Organic Cotton भारतीय कॉटन Cotton Association Of India SBI Latest News कपास एसबीआई भारतीय स्टेट बैंक Latest SBI News Cotton
      
Advertisment